विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2024

मकान मालिक को चूना लगाकर किराएदार ने हड़पे लाखों रुपए, जमीन में गड़े ढाई लाख हुए बरामद 

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक किराएदार ने अपने ही मालिक को लाखों का चूना लगा दिया. आरोपी किराएदार मकान मालिक का भरोसा जीतते हुए खाते से करीब साढ़े लाख रुपये से ज्यादा की रकम अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए. किसी को शक ने हो इसलिए आरोपी ने रुपयों को खेत के गड्डे के अंदर छुपा दिया था. मामले का खुलासा होने के बाद से खुद पुलिस भी हैरान है.

मकान मालिक को चूना लगाकर किराएदार ने हड़पे लाखों रुपए, जमीन में गड़े ढाई लाख हुए बरामद 
मकान मालिक को चूना लगाकर किराएदार ने हड़पे लाखों रुपए, जमीन में गड़े ढाई लाख हुए बरामद 

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) जिले में एक किराएदार ने बेहद शातिराना तरीके से अपने ही मकान मालिक से ठगी की वारदात को अंजाम दिया. घटना खंडवा के गणेश तलाई की है. जहां पर एक किराएदार ने अपने दिव्यांग मकान मालिक को भरोसे में लेते हुए लाखों का चूना लगा दिया. जब मकान मालिक को अपने किराएदार की इस करतूत का पता चला तो वह पुलिस स्टेशन पहुंचें और साथ हुई ठगी के बारे में बताया. फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई,  पुलिस ने हिरासत में लेते हुए आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी किराएदार ने अपना गुनाह कबूला. आरोपी किराएदार की निशानदेही के आधार पर पुलिस को जमीन में गड़े हुए ढाई लाख भी बरामद हुए है. किस तरह से आरोपी किराएदार ने अपने मकान मालिक को ठगा? आइए आपको सिलसिलेवार तरीके से पूरा मामला बताते हैं: 

किराएदार ने अपने मकान मालिक को ऐसे लगाया चूना 

फरियादी कमल मालाकार ने पुलिस में जाकर आपबीती बताई कि कैसे उनके किराएदार ने भरोसा तोड़ते हुए उनके साथ ठगी को अंजाम दिया. दरअसल, मकान मालिक कमल मालाकार दिव्यांग हैं. उन्होंने देवसिंह चौहान को अपने घर का एक कमरा किराए पर दिया था. धीरे-धीरे देवसिंह चौहान ने अपने मकान मालिक कमल का भरोसा जीत कर उनके बारे में जानकारी जुटा ली. मकान मालिक ने मकान बनाने के लिए बैंक से 9 लाख रुपए का लोन लिया था. इसमें से करीब 5 लाख रुपए मकान मालिक के खाते में थे. आरोपी किराएदार की नजर मकान मालिक के पैसों पर थी. ऐसे में किराएदार ने मौका पाकर अपने अकाउंट में करीब साढ़े चार लाख रुपए से ज्यादा ट्रांसफर कर लिए. 

यह भी पढ़ें : सावधान! मसाले की जगह कहीं आप 'कचरा' तो नहीं खा रहे हैं? इस फैक्ट्री में मिला 300 KG लकड़ी का बुरादा

शातिर आरोपी ने पैसे चुराकर जमीन में गाड़ दिए 

किसी को आरोपी पर शक न हो इसके लिए आरोपी ने करीब ढाई लाख रुपये उसने कैश निकालकर पास के खेत के एक गड्ढे में छुपा दिए. जब छानबीन में आरोपी से पूछताछ की गई तो निशानदेही के आधार पर पुलिस ने गड्ढे में छुपाए ढाई लाख रुपये बरामद कर लिए. साथ ही आरोपी के पास से 60 हजार रुपए आरोपी कैश बरमाद हुए हैं. पुलिस ने बीती रात खेत में दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा. इस कवायद में पुलिस को आरोपी के पास से कुल तीन लाख दस हजार रुपए बरामद हुए हैं. फिलहाल, आरोपी किराएदार पुलिस की हिरासत में हैं. 

ये भी पढ़े: Atal Setu: 2 घंटे का सफर 20 मिनट में.. एशिया का सबसे लंबा समुद्री पुल अटल सेतु क्यों है खास?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close