विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2024

Khandwa Road Accident: पुल के नीचे गिरी यात्रियों से भरी स्लीपर बस, 19 लोग घायल

Khandwa Road Accident: हादसे के वक्त सभी यात्री नींद में थे. इसी बीच पुल को पार करते समय पुल पर लगे स्टॉपर के पत्थर को तोड़ते हुए बस पुल के नीचे जा गिरी. 

Khandwa Road Accident: पुल के नीचे गिरी यात्रियों से भरी स्लीपर बस, 19 लोग घायल

Khandwa Bus Accident: मध्य प्रदेश के खंडवा में यात्रियों से भरी स्लीपर बस पुल के नीचे गिर गई. इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए. इन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. यह घटना मध्य प्रदेश के खंडवा जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित टिथिया जोशी ग्राम का है. यह बस नागपुर से इंदौर जा रही थी.

यात्रियों से भरी स्लीपर बस पुल के नीचे गिरी

दरअसल, रविवार की सुबह यात्रियों से भरी स्लीपर बस पुल से नीचे गिर गई. इस हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई. वहीं मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. हालांकि आवाज सुन आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और गाड़ी के कांच फोड़ घायलों को बस से बाहर निकाला. इधर, सूचना मिलते ही मौके पर डायल 100 और 108 एंबुलेंस की कई गाड़ियां भी पहुंच गई, जिसकी सहायता से सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. गनीमत रही कि इस हादसे में सभी को मामूली चोटे आई हैं और कोई जनहानि नहीं हुई.

19 यात्री घायल

इस हादसे में करीब 19 लोग घायल हुए हैं, जिनका फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. बता दें कि रातरानी एक्सप्रेस क्रमांक MP09 FA 1986 नागपुर से इंदौर जा रही थी,जो दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई. यह हादसा आज सुबह करीब 5:00 बजे हुआ है. हादसे के वक्त सभी यात्री नींद में थे. इसी बीच पुल को पार करते समय मोड़ के कारण पुल पर लगे स्टॉपर के पत्थर को तोड़ते हुए बस पुल के नीचे जा गिरी. हादसे की जानकारी लगते ही खंडवा तहसीलदार महेश सिंह भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. 

दो सवारी के नीचे दबे थे बुजुर्ग यात्री

अस्पताल पहुंचे घायल बुजुर्ग यात्री भारत लाल जायसवाल ने बताया कि वो अमरावती से इंदौर की ओर जा रहे थे. इस दौरान सुबह-सुबह यह हादसा हो गया, जब वे अपनी सीट पर सो रहे थे. हादसे के बाद उनके सीने में चोट लगी थी. उनके ऊपर दो सवारी और गिर पड़ी थीं, लेकिन कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें दोनों हाथ खींच कर बस से बाहर निकाला. उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया.

ये भी पढ़े: पटवारी ने मांगी रिश्वत तो किसान ने कैश देते हुए चुपके से बना लिया वीडियो,अब कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close