विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2023

Katni: बंद खादान में नहाने गए दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत, परिवार में छाया मातम

जानकारी के मुताबिक कुठला थाना के बिलहरी चौकी अंतर्गत करहिया गांव में आज 2 बच्चे खेलते हुए मुरूम की बंद खदान में नहाने चले गए और देखते ही दोनों डूब गए. पास में ही खेल रहे अन्य बच्चों ने इस पूरे घटनाक्रम को देखा और भाग कर गांव में बच्चों के परिजनों को सूचना दी.

Katni: बंद खादान में नहाने गए दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत, परिवार में छाया मातम
पुलिस ने इसके बाद पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया है
कटनी:

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) में बंद खदान में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया. कटनी पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना के बाद बच्चों के परिजन सदमे में आ गए हैं.

पानी में डूबने से दोनों बच्चों की हुई मौत

जानकारी के मुताबिक कुठला थाना के बिलहरी चौकी अंतर्गत करहिया गांव में रविवार को 2 बच्चे खेलते हुए मुरूम की बंद खदान में जमा हुए पानी में नहाने चले गए और देखते ही देखते दोनों डूब गए. पास में ही खेल रहे अन्य बच्चों ने इस पूरे घटनाक्रम को देखा और भाग कर गांव में बच्चों के परिजनों को सूचना दी. सूचना के बाद लोग तालाब की तरफ भागे और दोनों बच्चो को तालाब से निकाला. इसके बाद दोनों बच्चो को कटनी जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चो को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:MP Election 2023 : चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा झटका, BJP में शामिल हुए बड़वाह विधायक सचिन बिरला

शवों को भेजा पीएम हाउस

पुलिस ने इसके बाद पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया है जहां कल सुबह पीएम कार्रवाई होगी. पुलिस के अनुसार डूबने वाले बच्चों के नाम वासुदेव और कुलदीप सनोरिया है. इनकी उम्र भी महज 10 और 8 साल है. इन दोनों के परिजन इस घटना के बाद सदमे में आ गए हैं.

ये भी पढ़ें: Ambikapur: खस्ता हाल नेशनल हाईवे के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसी, युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया चक्का जाम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
MP News: एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर ले रहा था एक लाख की रिश्वत, भ्रष्टों को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा
Katni: बंद खादान में नहाने गए दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत, परिवार में छाया मातम
Indian Railways New Advance ticket booking rules know the notification of railways
Next Article
Advance Ticket Booking: समय सीमा को किया गया 6 महीने से 2 महीने, तो लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
Close