
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) में बंद खदान में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया. कटनी पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना के बाद बच्चों के परिजन सदमे में आ गए हैं.
पानी में डूबने से दोनों बच्चों की हुई मौत
जानकारी के मुताबिक कुठला थाना के बिलहरी चौकी अंतर्गत करहिया गांव में रविवार को 2 बच्चे खेलते हुए मुरूम की बंद खदान में जमा हुए पानी में नहाने चले गए और देखते ही देखते दोनों डूब गए. पास में ही खेल रहे अन्य बच्चों ने इस पूरे घटनाक्रम को देखा और भाग कर गांव में बच्चों के परिजनों को सूचना दी. सूचना के बाद लोग तालाब की तरफ भागे और दोनों बच्चो को तालाब से निकाला. इसके बाद दोनों बच्चो को कटनी जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चो को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें:MP Election 2023 : चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा झटका, BJP में शामिल हुए बड़वाह विधायक सचिन बिरला
शवों को भेजा पीएम हाउस
पुलिस ने इसके बाद पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया है जहां कल सुबह पीएम कार्रवाई होगी. पुलिस के अनुसार डूबने वाले बच्चों के नाम वासुदेव और कुलदीप सनोरिया है. इनकी उम्र भी महज 10 और 8 साल है. इन दोनों के परिजन इस घटना के बाद सदमे में आ गए हैं.