
Alcohol Incident in MP School: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वह इसमें छात्रों को शराब पिलाते नजर आ रहे हैं. मामले के सामने आने के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, जिले के बड़वारा विकासखंड अंतर्गत खिरहनी के शासकीय प्राथमिक शाला के एक शिक्षक की करतूत सोशल मीडिया में वायरल हो गई, जिसमें शिक्षक द्वारा छात्रों को शराब पिलाई जा रही है. यह वीडियो प्रशासन के संज्ञान में आते ही बरही के शासकीय उच्च माध्य. विद्यालय के प्राचार्य द्वारा जांच करने के आदेश दिए गए. प्रारंभिक तौर पर वायरल वीडियो की खबर पर जांच रिपोर्ट सौंपी गई, जिसके बाद आज जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के लापरवाह शिक्षक को निलंबित कर दिया है.
शिक्षा देने की बजाय शराब...
वायरल वीडियो बड़वारा विकासखंड अंतर्गत पुरानी बस्ती के शासकीय प्राथमिक शाला का है, जहां पर शिक्षक द्वारा छात्रों को शिक्षा देने की बजाय शराब पिलाते नजर आ रहे हैं. शिक्षक का नाम श्री लाल नवीन प्रताप सिंह है जो शराब का सेवन खुद करते हुए छात्रों को भी कप में शराब परोसकर पिलाते नजर आ रहे है.
प्रशासन ने लिया एक्शन
वायरल वीडियो को देख जिला प्रशासन ने तुरंत एक्शन शुरू करते हुए इसकी जांच शासकीय उच्च माध्य विद्यालय बरही के प्राचार्य से करवाई और उनकी जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह ने प्राथमिक शिक्षक श्री लाल नवीन प्रताप सिंह को कदाचरण के लिए मप्र सिविल सेवा के नियम 1966 के नियम 9(1) पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए बड़वारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच किया.
ये भी पढ़ें- एक करोड़ से लेकर 50 हजार तक के इनाम वाले नक्सलियों की लिस्ट जारी, सभी 100 पदों के लिए राशि तय