मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) में रविवार, 24 सितंबर को बना कर बेची जा रही अवैध शराब पर बहोरीबंद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 महिलाओं के साथ 10 लीटर अवैध शराब को जब्त किया है. साथ ही आठ डिब्बों में भरा 120 किलो महुआ भी मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी महिलाओं के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. ये पूरा मामला मध्य प्रदेश के कटनी के बहोरीबंद थाना क्षेत्र के बरही का है.
4 महिलाओं को किया गया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, जिले के बहोरीबंद थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने पुलिस टीम के साथ बरही गांव के भटवा टोला में दबिश दी. इस दौरान 8 डिब्बों में भरा महुआ लहान पाया गया जिसे मौके पर ही पुलिस ने नष्ट कर दिया. साथ ही मौके पर 4 महिलाओं से 16 लीटर शराब भी जब्त की गई. वहीं इन आरोपी महिलाओं के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़े: Gwalior : कुछ दिन पहले बनी सड़क बारिश में धंसी ! घर में घुसा डंपर, बच्ची घायल
आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर ने बताया कि क्षेत्र में कच्ची शराब बनाकर बेचने वालों के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसपर थाना प्रभारी के नेतृत्व में दबिश दी गई. इस दौरान मौके से बड़ी मात्रा में महुआ लहान मिला जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. वहीं 4 महिलाओं से 16 लीटर शराब जब्त की गई है, जिसमें सभी महिलाओं पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले पर अन्य व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़े: Kanker : 93 साल की उम्र में वोटर लिस्ट में पहली बार जुड़ा नाम, मतदान के लिए उत्साहित