Neelu Rajak Murder Case: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बीजेपी के नेता नीलू रजक की हत्या करने वाले पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कैमोर थाना क्षेत्र में बीते दिनों 28 अक्टूबर को बीजेपी नेता नीलू रजक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपियों के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
वारदात के दूसरे दिन ही पुलिस की मुठभेड़ में मुख्य आरोपी अकरम और प्रिंस को शॉर्ट इनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर जबलपुर अस्पताल में भर्ती कराया था जिसके बाद आरोपियों के साथ हत्या की योजना में शामिल अन्य तीन लोगो को भी गिरफ्तार किया है जबकि अन्य 3 की तलाश जारी है.
मामले पर पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि 28 अक्टूबर को कैमोर में नीलू रजक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिस पर पुलिस को सूचना मिलने पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. इस घटनाक्रम के बाद कैमोर थाना क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति निर्मित हुई थी. जिसके बाद पुलिस बल ने वहां स्थिति को सामान्य किया गया. मुख्य आरोपियों में प्रिंस जोसेफ और अकरम की पहचान हुई थी. जिसकी धरपकड़ के लिए टीम लगी थी.
ये वजह आई थी सामने
बहोरीबंद के कजरवारा में इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस गई थी जिसके बाद आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की थी जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की थी. जिसमें दोनों आरोपी घायल हुए थे. जिन्हें गिरफ्तार कर जबलपुर में भर्ती कराया था. आरोपियों से पूछताछ के बाद घटना की मुख्य वजह यह सामने आई कि नीलू रजक और अकरम के बीच डीएवी स्कूल के सामने दो महीने पहले विवाद हुआ था. जिसके बाद इनके बीच विवाद बना था. नीलू रजक और अकरम दोनों लेबर सप्लाई का काम भी करते थे. जिससे व्यावसायिक प्रतिद्वंदता भी बनी रहती थी.
ये लोग थे शामिल
लगातार दोनों के बीच गाली-गलौच होती थी. इसी को लेकर अकरम और उसके साथियों द्वारा घटना को अंजाम देने की साजिश रची गई थी. अकरम के साथ आरिफ, सलीम, मोहम्मद जैद, हर्ष सिंह और प्रिंस जोसेफ योजना में शामिल थे. मृतक की लोकेशन की जानकारी सलीम और मोहम्मद जैद पिछले दो दिन से अकरम को देते थे. इस घटना में प्रयुक्त पिस्टल अमरपाटन निवासी हर्ष सिंह द्वारा दी गई थी. पुलिस ने अभी तक 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसमें 3 तीन अन्य आरोपी फरार है जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जुटी है.
ये भी पढ़ें Rewa to Delhi Flight: 10 नवंबर को रीवा से दिल्ली के लिए 72 सीटर विमान भरेगा उड़ान, यहां देखें पूरा शेड्यूल