विज्ञापन

बच्चों के साथ बकरियां खा रहीं मध्यान्ह भोजन! आंगनबाड़ी व्यवस्था की बदहाली हुई उजागर, ग्रामीणों में रोष  

MP News: कटनी में आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के मध्यान्ह भोजन करते वक्त बकरियों के भी थाली चट करने की तस्वीरें सामने आई हैं. इसके बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. 

बच्चों के साथ बकरियां खा रहीं मध्यान्ह भोजन! आंगनबाड़ी व्यवस्था की बदहाली हुई उजागर, ग्रामीणों में रोष  

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत कोठी गांव के सेहरा टोला से आंगनबाड़ी व्यवस्था की बदहाली की तस्वीर सामने आई है. जहां छोटे बच्चे बैठकर मध्यान्ह भोजन कर रहे हैं तो वहीं उनके बीच बकरियां भी भोजन करते नजर आई हैं.इस तस्वीर के सामने आते ही परिजनों में नाराजगी देखी जा रही है. 

कई तरह की हैं समस्याएं 

ग्रामीणों के मुताबिक यहां पर पीने का पानी की समस्या सहित कई समस्याएं है जिसको लेकर जिले के सभी आला अधिकारियों से कह चुके हैं. यहां तक कि राज्यपाल मंगुभाई पटेल के आने पर ग्रामीण समस्याओं से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया और हालत जस के तस बने है. 

ग्रामीण महिला ने बताया कि बच्चों को हम पढ़ने के लिए भेजते है यहां पानी की समस्या भी है. बच्चे खुद पानी भरते हैं. सरकार की योजना केवल नाम के लिए है. इस गांव में राज्यपाल जी भी आए थे, उन्हें समस्याओं पर आवेदन भी दिए थे लेकिन कोई निराकरण नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें 

अन्य महिला प्रियंका ने बताया कि यहां पर आंगनबाड़ी भवन नहीं है कार्यकर्ता भी नहीं है, मध्यान्ह भोजन के लिए राशन भी उपलब्ध नहीं है, बच्चे आते है भोजन बना रहे है बच्चे खेलते है कोई पढ़ाने वाला भी नहीं है. टीकाकरण में ढाई किलोमीटर दूर में महिलाओं को जाना पड़ता है. यहां कोई सुविधा बच्चों को नहीं मिल रही है. उन्होंने जिले के आला अधिकारियों से अपील की है कि यहां पर व्यवस्थाएं पूरी करें.

ये भी पढ़ें MP की तीन महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को मिलेंगे 25-25 लाख रुपये, CM मोहन ने कहा- कोच को भी मिलेगा इतना पैसा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close