Content Credit- Ambu Sharma

क्या MP के चर्चित IAS रवि कर रहे हैं Love Marriage? जानें कौन हैं इनकी दुल्हनियां


मध्य प्रदेश कैडर के IAS रवि कुमार सिहाग की शादी के दावे किए जा रहे हैं.


सोशल मीडिया पर 16 दिसंबर 2025 की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है. 


साथ ही कई पोस्ट में बताया जा रहा है कि रवि कुमार सिहाग की दुल्हन इशिता राठी भी IAS अफसर हैं.


रवि कुमार सिहाग राजस्थान और इशिता राठी उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. 


दोनों ने UPSC 2021 एक साथ पास की थी. 


मसूरी में IAS ट्रेनिंग के दौरान ही उनकी प्रेम कहानी की चर्चाएं शुरू हो गई थीं .


लव मैरिज की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं.


हालांकि दोनों की ओर से अपनी शादी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है.

और कहानियाँ देखें

यहां स्थित है पांच हजार साल पुराना अद्भूत मंदिर, जानें शिवलिंग के रहस्य

Click Here