
कटनी में बाइक सवार दंपति की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार जिले के चरगवां के रहने वाले और पेशे से डॉक्टर सुभाष विश्वास अपनी
पत्नी के साथ अपने रिश्तेदार को छोड़ने देर रात बस स्टैंड आए थे, जहां से लौटते समय एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
घायलों को पुलिस ने कराया भर्ती
इस टक्कर से बाईक पर सवार पति-पत्नी ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गए, पुलिस ने तुरंत घायल दंपति को जिला-अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना स्थल से भाग हो रहे ट्रक को जब्त कर लिया है और मृतकों के शव के पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में कार्यवाही शुरु कर दी है. मृतक के गांव के कुछ लोग घटना की जानकारी लगते ही जिला अस्पताल पहुंच गए लेकिन अभी मृतकों के परिजनों अस्पताल नहीं पहुंचे हैं.
पन्ना मोड़ के पास हुआ हादसा
चरगवां गांव के समाजसेवी अनिल सेंगर ने इस घटना के बारे में बताया कि दोनों मृतक पति-पत्नी अपने रिश्तेदार को छोड़ने बस स्टैंड आए थे जहां से लौटते समय पन्ना मोड़ के पास यूपी के ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों पति पत्नी की मौत हो गई. गांव में मृतक की एक 23 साल की बेटी और एक 18 साल का बेटा है.