विज्ञापन

Tropic of Cancer: MP-छत्तीसगढ़ समेत भारत के इन राज्यों से होकर गुजरती कर्क रेखा, जानें इसका भौगौलिक महत्व?

Tropic of Cancer in Madhya Pradesh-Chhattisgarh: कर्क रेखा मध्य प्रदेश के 14 जिलों से और छत्तीसगढ़ के तीन जिलों से गुजरती है.

Tropic of Cancer: MP-छत्तीसगढ़ समेत भारत के इन राज्यों से होकर गुजरती कर्क रेखा, जानें इसका भौगौलिक महत्व?
Kark Rekha in India: कर्क रेखा भारत के 8 राज्यों से होकर गुजरती है.

Tropic of Cancer in India: आपने कर्क रेखा (Tropic of Cancer) के बारे में जरूर पढ़ा होगा. यह रेखा भारत के बीचों-बीच से होकर गुजरती है और भारत को लगभग दो बराबर भागों में बांटती है. कर्क रेखा भारत (Kark Rekha in India) के अलावा दुनिया के कई हिस्सों से होकर गुजरती है. ऐसे में आज यहां जानेंगे कि कर्क रेखा क्या होती है और यह भारत के किन राज्यों से होकर गुजरती है. इसके अलावा यह भी जानेंगे कि यह भारत के किन राज्यों से होकर गुजरती है और भूगौलिक क्षेत्र में इसका क्या महत्व है.

क्या होती है कर्क रेखा ?(What is Tropic of Cancer)

कर्क रेखा उत्तरी गोलार्द्ध (Northern Hemisphere) में स्थित भूमध्य रेखा (Equator) के सामांतर रेखा है, जो कि 23°30′ पर है. यह पश्चिम से पूर्व की ओर खींची गई एक काल्पनिक रेखा (Imaginary line) है और पृथ्वी के नक्शे पर खींची गई पांच अक्षांश रेखाओं में से एक है.

भारत के कितने राज्यों से गुजरती है कर्क रेखा

कर्क रेखा उत्तरी गोलार्द्ध में स्थित है, ऐसे में यह भारत से होकर गुजरती है. बता दें कि पूर्व से पश्चिम तक यह भारत के 8 राज्यों से होकर गुजरती है. दरअसल, कर्क रेखा राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम से होकर गुजरती है. 

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के इन जिलों से गुजरती है कर्क रेखा

कर्क रेखा मध्य प्रदेश के 14 जिलों से गुजरती है. ये जिले उज्जैन, रतलाम, आगर, राजगढ़, सिंहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, जबलपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल हैं. छत्तीसगढ़ में कर्क रेखा तीन जिलों कोरिया, सूरजपुर और बलरामपुर से होकर गुजरती है.

बता दें कि पहले मध्य प्रदेश के शाजपुर जिले से कर्क रेखा गुजरती थी, लेकिन अब शाजपुर जिले से आगर जिला अलग हो गया है. ऐसे में कर्क रेखा जिस जगह से गुजरती है वो हिस्सा अब आगर जिला में है.

कर्क रेखा को 2 बार काटती है माही नदी​ 

वहीं भारत की एकमात्र नदी माही नदी है, जो कर्क रेखा से दो बार गुजरती है. ये नदी मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में बहते हुए अरब सागर में जाकर मिलती है.

इन देशों से गुजरती है कर्क रेखा

भारत के अलावा कर्क रेखा 14 देशों से होकर गुजरती है, जिसमें  माली, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, मिस्र, सऊदी अरब, लीबिया, अलजीरिया, नाइजर, चीन, ताइवान, बांग्लादेश, म्यांमार, मेक्सिको, बहामा और मॉरिटानिया शामिल है.

कर्क रेखा की स्थिति हर समय स्थायी नहीं रहती है, बल्कि इसमें समय के साथ-साथ बदलाव होता रहता है.

दिन पर क्या पड़ता है कर्क रेखा का प्रभाव?

बता दें कि कर्क रेखा का दिन पर प्रभाव पड़ता है, क्योंकि कर्क रेखा पर सूर्य दोपहर के समय लंबवत होता है. वहीं 21 जून का दिन पूरे साल में सबसे लंबा दिन होता है और इस तारीख पर रात सबसे छोटी हो जाती है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि इस दिन सूर्य कर्क रेखा के एकदम ऊपर होता है. इस दिन गर्मी का अहसास भी अधिक होता है.

ये भी पढ़े: Model village: गांव हो तो ऐसा ! MP के 'बधुवार' की दीवारों से मिलती है शिक्षा, स्वच्छ इतना ही शहर भी शरमा जाए

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close