
Sehore To Ujjain Special Trains: सीहोर जिले में तीन स्पेशल ट्रेन की सौगात भारतीय रेलवे ने दी है. सप्ताह में तीन सीहोर से उज्जैन के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन रेलवे ने कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए चलाई हैं. स्पेशल ट्रेन से शिवभक्तों को सीहोर पहुंचने में आसानी होगी. सीहोर से उज्जैन के बीच चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन अनारक्षित होंगी.
ये भी पढ़ें-भोपाल पुलिस की अनूठी पहल, 'पहले खुद सुधरेंगे, फिर दूसरों को सुधारेंगे', कुल 11 पुलिसकर्मियों का काटा चालान
तीन दिनों के लिए उज्जैन से सीहोर के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन
गौरतलब है कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में शिवभक्त सीहोर के सीवन नदी से जल भर कर कुबेरेश्वर धाम 11 किमी तक पैदल निकाली जाएगी. कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सीहोर पहुंच रहे हैं इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने आगामी तीन दोनों के लिए स्पेशल ट्रेन उज्जैन से सीहोर के लिए चलाई है.

सीहोर जिले में उमड़े शिवभक्त
कावड़ यात्रियों के दबाव कम करने के लिए चलाई जा रहीं विशेष ट्रेन
सीहोर से उज्जैन के बीच सप्ताह में तीन दिन चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि उज्जैन और सीहोर में अतिरिक्त यात्री दबाव को ध्यान में रखते हुए उज्जैन एवं सीहोर के बीच आगामी 6, 7 और 8 अगस्त को अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें-22 Days Digital Arrest: ईडी अफसर बनकर बुजुर्ग दंपत्ति को 22 दिनों तक रखा डिजिटल अरेस्ट, 7 लाख का लगाया चूना
उज्जैन सीहोर उज्जैन स्पेशल ट्रेन 6, 7 और 8 अगस्त को चलेगी
रिपोर्ट के मुताबित ट्रेन संख्या 09309/09310 उज्जैन सीहोर उज्जैन स्पेशल 6, 7 और 8 अगस्त, 2025 को चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 09309 उज्जैन सीहोर स्पेशल उज्जैन से 11.50 बजे चलेगी और 14.00 बजे सीहोर पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09310 सीहोर उज्जैन स्पेशल सीहोर से 15.10 बजे चलेगी और 17.40 बजे उज्जैन पहुंचेगी.
ट्रेन दोनों दिशाओं में मक्सी एवं शुजालपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी
उल्लेखनीय है उज्जैन – सीहोर के बीच स्पेशल ट्रेन के रूप में गाड़ी संख्या 69213 उज्जैन इंदौर मेमू रेक का उपयोग करने के कारण यह ट्रेन 06 से 08 अगस्त, 2025 तक निरस्त रहेगी. 6 से 8 अगस्त, 2025 तक गाड़ी संख्या 59319 उज्जैन भोपाल पैसेंजर उज्जैन से एक घंटा विलम्ब से चलेगी.