
MP News in Hindi : अशोकनगर जिले के मुंगावली इलाके में हर साल रंगपंचमी के दिन करीला गांव में माता जानकी का मेला लगता है. इस बार तीन दिन चलने वाले इस मेले की शुरुआत आज से हो गई है. मेले की शुरुआत होते ही माता जानकी के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोग दूर-दूर से आकर माता के दर्शन कर रहे हैं. कल रंगपंचमी के दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी यहां पहुंचेंगे. वे करीब एक घंटा रुककर माता जानकी की पूजा करेंगे और दर्शन करेंगे. खास बात ये है कि इस दिन साल में सिर्फ एक बार खुलने वाली एक सिद्ध गुफा भी होती है, जिसके भी वे दर्शन करेंगे.
माता जानकी के दरबार में शुरू हुआ नृत्य
हर साल लाखों लोग इस मेले में आते हैं. भक्त माता जानकी से अपनी मन्नतें मांगते हैं और जब मन्नत पूरी होती है तो माता के दरबार में राई नृत्य करवाते हैं. इस नृत्य को देखने भी बहुत लोग आते हैं. इस बार मेले में एक खास बात और देखने को मिली है. आमतौर पर नागा साधु केवल कुंभ मेले में दिखाई देते हैं, लेकिन इस बार करीला मेले में भी कई नागा साधु पहुंचे हैं. उन्होंने यहां अपने पंडाल लगाए हैं और भक्तों को आशीर्वाद दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें :
• बेटी कर रही थी पढ़ाई, पिता ने कहा - DJ बंद कर दो, तो घर में घुसकर ले ली जान
• Ujjain : भगवान शिव और माता पार्वती ने खेली भूत-प्रेतों के साथ होली, देखिए तस्वीरें
कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे और अपने क्षेत्र की निगरानी करेंगे. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. गौरतलब है कि करीला का मेला मध्यप्रदेश का एक बड़ा धार्मिक आयोजन है. लाखों लोग माता जानकी के दर्शन के लिए यहां आते हैं. प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैयार है ताकि सभी श्रद्धालुओं को सुविधा और सुरक्षा मिल सके. मुख्यमंत्री का दौरा भी मेले का बड़ा आकर्षण रहेगा.
ये भी पढ़ें :
• कहीं कीचड़ तो कहीं कपड़ा-फाड़ होली, MP में कैसा रहा रंगोत्सव का अगला दिन ?
• क्यों मनाई जाती है होली ? कैसे हुई इसकी शुरुआत, यहां जानिए इसके पीछे की अनोखी कहानी