विज्ञापन

रात को सड़कों पर निकले तो लोगों से माफी मांगी, कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर की सड़कों के पैचवर्क का लिया जायजा

कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर की खस्ताहाल सड़कों के लिए माफी मांगते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार बारिश के कारण काम में देरी हुई है, लेकिन अब महापौर और अन्य अधिकारी काम की गुणवत्ता पर नजर रखे हुए हैं.

रात को सड़कों पर निकले तो लोगों से माफी मांगी, कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर की सड़कों के पैचवर्क का लिया जायजा

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार देर सड़कों पर उतरे तो लोगों से मुखातिब हुए, इस दौरान उन्होंने माफ मांगी. इंदौर में खस्ताहाल हुई सड़कों पर पैचवर्क का काम चल रहा है. बारिश की वजह से सड़कों की हालत और ज्यादा खराब हो गई थी. जगह-जगह गड्ढे हो गए थे और धूल भी उड़ने लगी थी. कैलाश विजयवर्गीय इंदौर की सड़कों पर चल रहे काम का निरीक्षण करने के लिए रात में निकले थे.

मंत्री के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव, एमआईसी मेंबर राजेंद्र राठौड़, मनीष मामा और कई अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. नगर प्रशासन मंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से काम में देरी हुई है. अगर बारिश नहीं होती तो दिवाली के पहले ही पैचवर्क का काम पूरा हो जाता.

एक महीने में हो जाएगा काम पूरा

मंत्री ने इंदौरवासियों से सड़क के गड्ढों से हो रही सुविधा को देखते हुए क्षमा मांगी और कहा ज्यादा से ज्यादा एक महीने में यह काम पूरा हो जाएगा. वहीं, बिहार चुनाव को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए की 160 से ऊपर सीटें आएंगी. वहीं, राहुल गांधी जो लगातार वोट चोरी की बात कर रहे हैं, उन्हें जनता ने गंभीरता से नहीं लिया. जब परिणाम आएंगे तब राहुल गांधी दोबारा विदेश चले जाएंगे मुंह छिपाने के लिए.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के दौरे पर राहुल गांधी को मिली सजा, कार्यक्रम में देर से पहुंचे तो लगाने पड़े 10 पुशअप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close