
Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के साथ दुर्व्यवहार होने का मामला सामने आया है. आरोप है कि इससे पहले कार्यक्रम के दौरान बवाल हुआ था. दरअसल, 12 अक्तूबर (रविवार) को एक रिजॉर्ट में हुए कार्यक्रम था. इस दौरान कुछ लोग सपना चौधरी के स्टेज लोग पहुंचने लगे. सुरक्षा की वजह से ढाई घंटे के कार्यक्रम को एक घंटे में खत्म करना पड़ा. इसके बाद सपना चौधी और साथी कलाकार रिजॉर्ट में ही अपने-अपने कमरे में चले गए.

आरोप है कि जब सपना चौधरी कमरे में चली गईं तो कुछ दबंग लोग उनके कमरे तक पहुंच गए, जहां सपना चौधरी के बाउंसर से मारपीट की गई है और होटल के रूम के दरवाजे को तोड़ने को कोशिश की गई. आरोप है कि आरोपियों ने सपना चौधरी के साथ दुर्व्यवहार किया. साथ ही गाली-गलौज की और बाउंसर साथ मारपीट की गई. यह आरोप लगाया जा रहा है कि सपना चौधरी को गोली मारने की भी धमकी दी गई है.
कैश लूटा, सीसीटीवी की डीवीआर ले गए
रिजॉर्ट के मालिक करणदीप सिंह ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपियों ने कार्यक्रम के पैसों को लेकर विवाद किया, गाली-गलौज और तोड़फोड़ की. यहां तक कि सीसीटीवी का DVR लेकर 10,000 रुपये भी लूट लिए. सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग होटल के अंदर दिख रहे है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आसपास के सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है, जिसके बाद गिरफ्तारी होंगी.
ये भी पढ़ें- CM साय की कलेक्टर-SP को सख्त चेतावनी- साइबर अपराध, नशाखोरी और रोड सेफ्टी पर दें ध्यान