विज्ञापन

Jugaad: डिंडौरी के लाल का कमाल! AI रोबोट बनाने की तैयारियों में जुटा इंजीनियरिंग का छात्र, देखिए वीडियो

Dindori News: मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. यहां एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं हैं बस उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने के मौके की तलाश होती है. यहीं के शिवम जुगाड़ के सामान जुटाकर AI तकनीक से लैस रोबोट बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

Jugaad: डिंडौरी के लाल का कमाल! AI रोबोट बनाने की तैयारियों में जुटा इंजीनियरिंग का छात्र, देखिए वीडियो
Dindori News: जुगाड़ से तैयार हो रहा है AI रोबोट

Jugaad: डिंडौरी (Dindori) जिले के छोटे से गांव करौंदी में रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्र (Engineering Student) शिवम साहू जुगाड़ के सामान से AI तकनीक से लैस रोबोट बनाने की तैयारी में जुटे हैं. इस AI वर्जन वाले रोबोट का काम फिलहाल शुरूआती स्टेज पर है और छात्र शिवम का दावा है कि एक साल के अंदर ही उनका AI रोबोट पूरी तरह से बनकर तैयार हो जायेगा. शिवम ने बताया की प्रोजेक्ट पूरा हो जाने के बाद यह रोबोट हूबहू इंसानों की तरह से काम करेगा साथ ही वे इसके लिए कुछ खास प्रोग्रामिंग की तैयारी भी कर रहे हैं. जो इस AI रोबोट को अन्य रोबोट से अलग बनाएगी.

कैसे मिली प्रेरणा?

खास बात यह है कि आधुनिकता के इस दौर में शिवम जुगाड़ के सामान जुटाकर AI तकनीक से लैस रोबोट बनाने की तैयारी कर रहे हैं. शिवम बताते हैं कि बॉलीवुड की रोबोट मूवी देखने के बाद उन्हें रोबोट बनाने की प्रेरणा मिली और अबत क वे तीन वर्ज़न में रोबोट बना भी चुके हैं.

रोबोट के अलावा शिवम ड्रोन समेत अन्य कई प्रोजेक्ट्स बना चुके हैं. शिवम की मेहनत और लगन देखकर उनके माता पिता को काफी गर्व महसूस होता है. शिवम के प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में उनके पिता हरसंभव मदद करते हैं.

शिवम का कहना है कि यदि उन्हें सही मार्गदर्शन और उचित पैसे मिल जाए तो वे तकनीकी के क्षेत्र में कुछ अलग करके दिखा सकते हैं. मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. यहां एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं हैं बस उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने के मौके की तलाश होती है. बहरहाल शिवम AI रोबोट को कुछ ऐसा बनाना चाहते हैं जिससे वो रोबोट देश की सुरक्षा व आर्मी के लिए काम आ सके और वे अपने मकसद में कब और कितना कामयाब हो पाते हैं यह बात देखने वाली होगी.

यह भी पढ़ें : MP Transfer Policy 2025: तबदला नीति पर मोहन सरकार की मंजूरी, जानिए कैसे होंगे सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर

यह भी पढ़ें : BJP प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का निधन, राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर, पूर्व CM कमलनाथ ने जताया शोक

यह भी पढ़ें : Sai Cabinet: 2621 बीएड शिक्षकों को खुशखबरी! साय सरकार ने लिया ऐतिहासिक फैसला, जानिए कैबिनेट में क्या हुआ?

यह भी पढ़ें : PMUY: उज्ज्वला से रोशन हुईं लाखाें जिंदगियां, धुएं से मिली मुक्ति, जानिए कैसे मिलता है इस योजना लाभ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close