विज्ञापन

MP में पत्रकारों के छीने जा रहे मोबाइल, देवास में कोटवार ने छीना फोन, तो तहसीलदार बोले, 'वह मेरा आदमी है'

Media person mobile snatched: यह पहला वाक्या नहीं है जब मीडियाकर्मियों के मोबाइल छीनने की घटना हुई है. गत 28 जनवरी को शराब के नशे में जनसुनवाई में पहुंचे उदयनी विभाग के अधिकारी पंकज शर्मा ने उनका वीडियो बना रहे एनडीटीवी के एक कैमरामैन का मोबाइल फोन छीन लिया था.

MP में पत्रकारों के छीने जा रहे मोबाइल, देवास में कोटवार ने छीना फोन, तो तहसीलदार बोले, 'वह मेरा आदमी है'
Media person mobile snatched in Dewas Collectorate office

Dewas Collectrate Office: मध्य प्रदेश में जन सरोकार से जुड़ी बातों को जनता तक पहुंचाने वाले मीडियाकर्मी निशाने पर हैं. ताजा मामला देवास कलेक्ट्रेट ऑफिस का है, जहां मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कोटवार ने मीडियाकर्मी का मोबाइल फोन छीन लिया. मीडियाकर्मी की गलती इतनी थी कि वह जनसुनवाई के दौरान तहसीलदार का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था. 

मध्य प्रदेश में बिछेगा 4010 किलोमीटर लंबी सड़कों का जाल, NHAI ने 1 लाख करोड़ रुपए के MOU पर किए साइन

यह पहला वाक्या नहीं है जब मीडियाकर्मियों के मोबाइल छीनने की घटना हुई है. गत 28 जनवरी को शराब के नशे में जनसुनवाई में पहुंचे उदयनी विभाग के अधिकारी पंकज शर्मा ने उनका वीडियो बना रहे एनडीटीवी के एक कैमरामैन का मोबाइल फोन छीन लिया था.

शासकीय कर्मचारी ने वीडियो बना रहे मीडियाकर्मी का फोन छीन लिया

रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्येक मंगलवार को हमेशा की तरह कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई चल रही थी.जिले भर से आए वहां जमा थे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे,  जनसुनवाई शुरू ही होने वाली थी कि इसी दौरान वहां मौजूद शासकीय कर्मचारी ने वीडियो बना रहे मीडियाकर्मी का फोन छीन लिया.

जनसुनवाई शुरू होने से पहले मीडिया कर्मी से पूछी गई उसकी पहचान

मीडियाकर्मी का मोबाइल फोन छीनने वाले कर्मचारी ने जनसुनवाई की कार्यवाही शुरू होने से पहले मीडियाकर्मी से अपनी पहचान बताने को कहा और जैसे ही कंफर्म हुआ कि वो मीडियाकर्मी है, उसने आव न देखा ताव, पत्रकार का मोबाइल छीना और फेंक दिया. पता चला कि शासकीय कर्मचारी कोटवार शराब के नशे में कलेक्टर ऑफिस में पहुंचा था.

मीडियाकर्मी का मोबाइल फोन छीनने की घटना से माहौल गरम हो गया. जनसुनवाई से उठकर तहसीलदार समेत कई अधिकारी बाहर आ गए. तहसीलदार ने कोटवार का बचाव करते हुए उसे अपना आदमी बताया, लेकिन मामला तूल पकड़ने लगा तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

उदयनी विभाग के अधिकारी ने छीना था NDTV के कैमरामैन का मोबाइल

गौरतलब है कलेक्टर ऋतुराज के राज में लगातार पत्रकारों के मोबाइल छीने जा रहे हैं. यह दूसरी बार है जब जनसुनवाई की कार्यवाही के दौरान किसी मीडियाकर्मी को निशान बनाया गया है. गत 28 जनवरी को उदयनी  विभाग के अधिकारी ने  एनडीटीवी के कैमरामैन का मोबाइल छीना था, लेकिन अधिकारी मामले में लीपापोती कर बच निकलते हैं. 

ये भी पढ़ें-वैज्ञानिकों ने ईजाद की अफीम की नयी किस्म, एक पौधे पर खिलते हैं मल्टीपल खासियत वाले मल्टीकलर फूल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close