विज्ञापन

PCC चीफ जीतू पटवारी ने कहा-किसानों के साथ भेदभाव कर रही सरकार, गुटबाजी पर क्‍या बोले? 

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भावांतर योजना को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की और इसे किसानों के साथ घोटाला बताया. उन्होंने सरकार से कर्ज में डूबे किसानों की मदद के लिए प्रति बीघा 20,000 रुपये देने का आग्रह किया और परिवार के साथ बगुलामुखी मंदिर जाकर राज्य में समृद्धि और एकता की प्रार्थना की.

मध्‍य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य सरकार पर किसानों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है. एनडीटीवी से खास बातचीत में जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार की भावन्तर योजना किसानों के साथ छलावा है. उनका कहना था कि जब फसल ही उत्पादित नहीं हुई तो भवंतर कैसा.

पटवारी ने कहा कि प्रदेश में किसान को जो दाम मिल रहे हैं, वे यातना की तरह हैं. यहां के किसान पहले से ही कर्ज़ में हैं और हर तरफ़ तकलीफ झेल रहे हैं. अगली फसल के लिए उन्हें फिर से कर्ज़ लेना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसानों को बीस हजार रुपए प्रति बीघा का भुगतान नहीं करती, तो किसानों को यह महसूस नहीं होगा कि सरकार उनके साथ खड़ी है. सरकार विज्ञापन और हेलीकॉप्टर पर खर्च कर रही है, लेकिन किसानों पर ध्यान नहीं दे रही है.

नवरात्रों के मौके पर जीतू पटवारी अपने पूरे परिवार के साथ बगुलामुखी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि माता के दरबार में सब समान हैं, राजा से रंक तक सभी बराबर हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री और सरकार की ओर भी आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के घर में सुख-समृद्धि की कामना करते हैं.

संगठन में चल रही गुटबाजी के सवाल पर पटवारी ने इसे सीधे तौर पर टाल दिया और इसे धार्मिक यात्रा बताकर कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने एशिया कप में भारतीय टीम की जीत पर देशवासियों को बधाई भी दी और कहा कि भारतीय टीम ने शानदार खेल खेला और पाकिस्तान को धूल चटा दी.

जीतू पटवारी ने यह भी कहा कि वे और उनकी पत्नी पिछले 20-25 सालों से बगुलामुखी माता के दरबार में आते रहे हैं. उन्होंने प्रार्थना की कि माता रानी की कृपा से प्रदेश के किसानों के हालात में सुधार हो, हर तरफ भाईचारा और मोहब्बत बढ़े. उन्होंने किसानों के हाल जानने के लिए खेतों में भी भ्रमण किया और कहा कि किसानों के दिल में जगह बनाने के लिए सरकार को 20 हजार रुपए प्रति बीघा की मदद करनी चाहिए. 

यह भी पढ़ें- नवरात्रि में मां दुर्गा नहीं,'राक्षसराज' महिषासुर की पूजा करते हैं यहां के लोग ! जानिए क्या है वजह?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close