विज्ञापन

जन्माष्टमी पर 100 करोड़ के आभूषण से सजेंगे राधा-कृष्ण ! जानिए ग्वालियर के गोपाल मंदिर की कहानी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में सिंधिया कालीन श्री राधा-कृष्ण का एक ऐसा ऐतिहासिक मंदिर है जिसे गोपाल मंदिर के नाम से जाना जाता है. इस मंदिर पर हर साल जन्माष्टमी के दिन प्राचीन बेशकीमती हीरे जवाहरातों के आभूषणों से श्री राधा-कृष्ण जी का श्रृंगार होता है. इन आभूषणों की वर्तमान में कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक की मानी जाती है. इसे देखने के लिए ग्वालियर अंचल ही नहीं बल्कि देशभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं.

जन्माष्टमी पर 100 करोड़ के आभूषण से सजेंगे राधा-कृष्ण ! जानिए ग्वालियर के गोपाल मंदिर की कहानी

Janmashtami Gopal Mandir News: जन्माष्टमी के पावन पर्व पर पूरा देश कृष्ण की भक्ति के रंग में रंगा हुआ है. इस मौके पर ग्वालियर शहर के फूलबाग स्थित प्राचीन "गोपाल मंदिर" की अपनी खास अहमियत है क्योंकि यहां जन्माष्टमी के दिन भगवान राधा-कृष्ण की मूर्तियों का फूल-मालाओं से नहीं बल्कि बेशकीमती आभूषणों से विशेष श्रृंगार किया जाता है. .इन बेशकीमती आभूषणों की कीमत वर्तमान में 100 करोड रुपए से अधिक की बताई जाती है. इसमें सिंधिया रियासत काल के हीरे जवाहरातों से जड़ित स्वर्ण मुकुट, पन्ना और सोने  की सात लड़ी का हार,  249 मोतियों की माला, ,हीरे जड़े हुए कंगन, सोने की बांसुरी और चांदी का विशाल छत्र शामिल है. ऐसा अनुमान है कि जन्माष्टमी के दिन इस मंदिर में एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे. क्या है ये परंपरा और कैसे इसका पालन होता है जानिए इस रिपोर्ट में ...सबसे पहले ये जान लेते हैं कि भगवान कृष्ण और राधा के श्रृंगार में किन आभूषणों का इस्तेमाल होता है.

Latest and Breaking News on NDTV

जन्माष्टमी के दिन लॉकर से लाए जाते हैं आभूषण

चूंकि ये आभूषण बेशकीमती हैं इसलिए पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच साल में सिर्फ जन्माष्टमी के दिन ही नगर निगम द्वारा बनाई गई कमेटी की देखरेख में इनको बैंक के लॉकर से निकाला जाता है. इस बार 16 अगस्त यानि जन्माष्टमी के दिन भी सुबह 10 बजे सेंट्रल बैंक के लॉकर से इन बहुमूल्य आभूषणों को कड़ी सुरक्षा के बीच गोपाल मंदिर लाया जाएगा और वीडियो ग्राफी के साथ भगवान का श्रृंगार किया जाएगा.

गोपाल मंदिर में इन बेशकीमती आभूषणों से होगा भगवान कृष्ण-राधा का श्रृंगार

गोपाल मंदिर में इन बेशकीमती आभूषणों से होगा भगवान कृष्ण-राधा का श्रृंगार

इसके बाद रात को करीब 1 से 2 बजे के बीच वापस इन आभूषणों को कड़ी सुरक्षा के बीच लॉकर में जमा कर दिया जाएगा. इस दौरान पूरे मंदिर परिसर में लगभग 500 से अधिक पुलिस के जवान और अधिकारी सुरक्षा में तैनात रहते हैं. साथ ही पूरे मंदिर परिसर की CCTV से भी निगरानी की जाएगी. जन्माष्टमी के दिन लगभग दोपहर लगभग 12 बजे राधा कृष्ण के श्रृंगार के बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट खोल दिए जाएंगे. अहम बात ये है कि इस ऐतिहासिक गोपाल मंदिर के भवन को संरक्षित रखने के लिए नगर निगम ने प्रोजेक्ट भी तैयार किया है. जिस पर  जन्माष्टमी के बाद काम शुरू किया जाएगा.

ये है वो गोपाल मंदिर जहां 100 करोड़ के आभूषणों से होगा भगवान का श्रृंगार

ये है वो गोपाल मंदिर जहां 100 करोड़ के आभूषणों से होगा भगवान का श्रृंगार

1921 में ग्वालियर महाराज ने बनवाया था मंदिर

यहां आपको बता दें कि ग्वालियर में इस ऐतिहासिक गोपाल मंदिर का निर्माण सिंधिया राजवंश के तत्कालीन महाराजा माधव राव प्रथम ने वर्ष 1921 में करवाया था. उसी दौरान रियासत ने भगवान के श्रंगार के लिए बहुमूल्य आभूषण बनवाए थे. देश आजाद होने से पहले तक भगवान श्री राधा-कृष्ण यहां ये आभूषण हमेशा धारण किए हुए रहते थे. आजादी के बाद सुरक्षा कारणों से इन्हें बैंक के लॉकर में सुरक्षित रखवा दिया गया था. हलांकि साल 2007 में तत्कालिन मेयर विवेक नारायण शेजवलकर के प्रयासों से यह बहुमूल्य आभूषण नगर निगम की देखरेख में आए और तब से लेकर आज तक हर साल जन्माष्टमी पर इन आभूषणों को बैंक से निकाल कर श्री राधा रानी और कृष्ण जी का श्रृंगार किया जाता रहा है.

ये भी पढ़ें: GST Rates: आजादी के जश्न के साथ दिवाली गिफ्ट! PM मोदी ने GST पर कर दिया बड़ा ऐलान, जानिए क्या असर होगा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close