विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 02, 2023

सतना में तीन दिनों तक होगी जन आशीर्वाद यात्रा, जेपी नड्डा दिखाएंगे हरी झंडी

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सतना में केंद्र और राज्य के तमाम बड़े नेताओं का कुंभ देखने को मिलेगा. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेंद्र खटीक, प्रहलाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और भूपेंद्र यादव मौजूद रहेंगे.

Read Time: 4 min
सतना में तीन दिनों तक होगी जन आशीर्वाद यात्रा, जेपी नड्डा दिखाएंगे हरी झंडी
रविवार को शुरु होने वाली बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा सतना में तीन दिनों तक चलेगी. (फाइल फोटो)
सतना:

मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र में बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रही है. यात्रा की शुरुआत रविवार को सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा से होगी. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा चित्रकूट विधानसभा के आदिवासी बाहुल्य मिचकुरिन गांव से यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. सतना जिले में यह यात्रा तीन दिन तक चलेगी. इस दौरान जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जाएगा. 

प्रादेशिक और केंद्रीय नेतृत्व होगा मौजूद

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सतना में केंद्र और राज्य के तमाम बड़े नेताओं का कुंभ देखने को मिलेगा. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेंद्र खटीक, प्रहलाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और भूपेंद्र यादव मौजूद रहेंगे. इनके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री नरोत्तम मिश्रा, राजेन्द्र शुक्ला, बृजेंद्र प्रताप सिंह के साथ-साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी शिरकत करेंगे.

यात्रा की कमान नरोत्तम मिश्रा के हाथ में

सतना के सांसद गणेश सिंह ने बताया कि यात्रा से पहले सभा आयोजित की जाएगी. जिसको बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा संबोधित करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विंध्य क्षेत्र से निकलने वाली इस यात्रा की कमान मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को सौंपी गई है. जबकि सभी विधानसभाओं के अलग-अलग प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.

ये भी पढ़ें - बालाघाट में नक्सलियों ने फेंके सरकार विरोधी पर्चे, चुनाव करीब आते ही हुए सक्रिय

यात्रा के पहले दिन का रूट

बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के मिचकुरिन गांव से होगी. इस दौरान मझगवां बस स्टैंड में सभा होगी. जिसके बाद यह यात्रा चितहरा, बरहा, सेलहा, पिपरी टोला, पगार होते हुए बिरसिंहपुर पहुंचेगी. यहां से यात्रा खांच सुजावल, मालमऊ होते हुए रामपुर बाघेलान विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी. इसके बाद रामपुर बाघेलान विधानसभा क्षेत्र के कोटर, अबेर, रजरवार, रेहुटा, गढ़वा और गजिगवां होकर यात्रा सतना विधानसभा पहुंचेगी. जहां रात्रि विश्राम ओम रिसॉर्ट में किया जाएगा.

यात्रा के दूसरे दिन का रूट

दूसरे दिन यानि 4 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा सुबह 8.30 बजे कारगिल ढाबा से शुरु होगी, जो रीवा रोड होते हुए सेमरिया चौक, सर्किट हाउस चौक और सिविल लाइन से होते हुए रैगांव विधानसभा के सोहावल में प्रवेश करेगी. इसके बाद यात्रा रैगांव के सितपुरा, डाम्हा ,कोलाड, बसुधा, कतकोन आदि गांवों से होते हुए नागौद विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगी. यहां के श्याम नगर, कुलगढ़ी, पिथौराबाद होते हुए यात्रा उचेहरा पहुंचेगी जहां रोड शो भी होगा.

ये भी पढ़ें - शिवपुरी: जोरदार धमाके के साथ 14 गैस सिलेंडर में विस्फोट, मकान भरभराकर गिरा

अंतिम दिन मैहर-अमरपाटन में रोड़ शो 

तीसरे दिन जन आशीर्वाद यात्रा मैहर विधानसभा से होगी. इस दौरान सुबह 9.30 बजे मैहर सर्किट हाउस से घण्टाघर तक रोड शो होगा. जिसके बाद खवार, पहाड़ी, तिलौरा, नरौरा, नादन, रिगरा, कंचनपुर होते हुए यह यात्रा दोपहर 12 बजे अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी. जहां कंचनपुर मोड़ पर रोड शो किया जाएगा. जिसके बाद लालपुर, बर्रेह और जमताल होते हुए यह यात्रा दोपहर 2 बजे रामपुर बाघेलान विधानसभा में फिर से पहुंचेगी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close