
Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) जिले के जैन कॉलेज में उस वक्त हंगामा मच गया, जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. परिषद के सदस्यों का कहना था कि एक ओर जहां छात्र अपनी परीक्षा दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर, कॉलेज प्रशासन तेज डीजे के साथ वार्षिकोत्सव (Jain College Annual Function) का आयोजन कर रहा है. इससे परीक्षा देने वाले छात्रों को काफी परेशानी हो रही है.
वार्षिकोत्सव पर जताई आपत्ति
विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री प्रबल शर्मा के नेतृत्व में परिषद कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में हंगामा किया और वार्षिकोत्सव के आयोजन पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा है, जिससे छात्र ठीक से परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं. विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज प्रशासन को घेरते हुए सवाल उठाया कि जब परीक्षा का समय तय था, तो फिर उसी दौरान वार्षिकोत्सव आयोजित करने की क्या जरूरत थी.
ये भी पढ़ें :- Dindori में भ्रष्टाचार! अमृत सरोवर में हो रही है खेती, लाखों रुपए पर फिरा 'पानी'... देखिए पूरी कहानी
वीडियो आया सामने
जैन कॉलेज, विदिशा का वीडियो सामने आया, जिसमें वार्षिकोत्सव के दौरान छात्र नेता सामने आकर उसका विरोध करते नजर आए. उनका कहना है कि कॉलेज के इस कार्यक्रम से छात्रों को परेशानी हो रही है. साथ ही, कॉलेज में आयोजित हो रही परीक्षा भी प्रभावित हो रही है.
ये भी पढ़ें :- जांजगीर चांपा में बच्चियों के भविष्य को बचाने के लिए बड़ा अभियान! प्रशासन ने रोके 14 बाल विवाह