![Child Marriage: जांजगीर चांपा में बच्चियों के भविष्य को बचाने के लिए बड़ा अभियान! प्रशासन ने रोके 14 बाल विवाह Child Marriage: जांजगीर चांपा में बच्चियों के भविष्य को बचाने के लिए बड़ा अभियान! प्रशासन ने रोके 14 बाल विवाह](https://c.ndtvimg.com/2025-02/03u51shg_sdvfv_625x300_14_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा (Janjgir Champa) जिला प्रशासन की सक्रियता और महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) की तत्परता से पखवाड़े भर में कुल 14 बाल विवाह रोके गए. कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, अनिता अग्रवाल के मार्गदर्शन में जांजगीर चांपा जिले में बाल विवाह की रोकथाम का अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है. इसी क्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी गजेन्द्र सिंह जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस विभाग के समन्वय से विभिन्न गांवों में इन बाल विवाहों को रोका.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2024-08/eqktdhc_child-marriage-pakistan_625x300_16_August_24.jpeg)
एक ही दिन में रोके गए पांच बाल विवाह
इस अभियान के तहत 13 फरवरी को विकासखंड नवागढ़ के ग्राम अवरीद में एक ही दिन में पांच बाल विवाह रोके गए. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. बालक-बालिकाओं की जन्मतिथि एवं अंकसूचियों की जांच की गई, जिसमें उनकी उम्र विवाह की न्यूनतम निर्धारित आयु से कम पाई गई. विभागीय अधिकारियों ने परिजनों और स्थानीय नागरिकों को बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी दी और उन्हें समझाइश दी.
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कही ये बात
जांजगीर चांपा जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता अग्रवाल का कहना है कि बाल विवाह केवल एक सामाजिक कुप्रथा नहीं, बल्कि बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और भविष्य के लिए गंभीर खतरा है. छोटी उम्र में विवाह होने से शारीरिक और मानसिक विकास अवरुद्ध हो जाता है. लड़कियों में कुपोषण, रक्त की कमी और जटिल प्रसव संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं. बच्चों की शिक्षा बाधित होती है, जिससे वे आत्मनिर्भर बनने से वंचित रह जाते हैं.
ये भी पढ़ें :- Solar Energy: अब नहीं आएगा हर महीने बुरहानपुर नगर निगम का 1 करोड़ का बिजली बिल! इस तरह से सौर उर्जा को अपना रहा निगम
आम जनता से खास अपील
अनिता अग्रवाल ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि कहीं भी बाल विवाह होने की सूचना मिले, तो तत्काल विभाग को सूचित करें. समय रहते दी गई जानकारी से बच्चों के जीवन को संवारने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि बाल विवाह को रोकना प्रशासन और समाज दोनों की संयुक्त जिम्मेदारी आवश्यक है. सभी नागरिकों से आग्रह है कि बाल विवाह जैसी कुप्रथा को जड़ से खत्म करने में सहयोग करें और बच्चों को एक उज्जवल भविष्य देने में भागीदार बनें.
ये भी पढ़ें :- EOW के ट्रैप में फंस गया उज्जैन का पंचायत सचिव, प्लॉट आवंटन के लिए ले रहा था 20 हजार रुपये की रिश्वत