
Jabalpur High voltage drama on road Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर के नगर निगम में शादी का रजिस्ट्रेशन कराने जा रहे मंदिर में शादी कर चुके युगल पर लड़की के परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम के सामने ही हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन-चार लोगों ने अचानक युवक-युवती को घेरकर मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान एक मित्र को भी पीटा गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत सक्रिय हुए और तीनों को बचाकर पास ही ओमती थाने ले गए.
जबलपुर में प्रेमी जोड़े के साथ मारपीट
थाने में युवती ने परिजनों पर अपहरण और हत्या की साजिश के साथ अपनी मां पर उसे बेचने का आरोप लगाया. युवती ने बताया कि उसका नाम अंकिता द्विवेदी है और उसने अभिषेक चतुर्वेदी से मंदिर में शादी की है. दोनों बालिग है और रीवा निवासी हैं.
युवक-युवती पर परिजनों ने किया हमला
अंकिता ने बताया कि वो नगर निगम में शादी का रजिस्ट्रेशन कराने आए थे, तभी उसकी मां, मामा और भाई ने हमला कर दिया और उसे जबरन ले जाने की कोशिश की. अंकिता ने कहा कि इससे पहले भी उससे मारपीट की गई है और उसे डर है कि उसके परिजन उसकी हत्या तक कर सकते हैं.
रीवा में दर्ज है युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट
पुलिस जांच में पता चला कि युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट रीवा में पहले से दर्ज है. जबलपुर पुलिस ने इस संबंध में रीवा पुलिस को सूचना भेज दी है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
जबलपुर की सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा, शादी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने जा रहे प्रेमी जोड़े पर हमला, मारपीट का वीडियो वायरल#jabalpur | #viralvideo pic.twitter.com/Kp0SUExRLs
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) July 16, 2025
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवती खुद को बचाने के लिए भागती नजर आ रही है और परिजन उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिससे शहर में इस घटना को लेकर चर्चा और आक्रोश का माहौल बन गया है. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की कानूनी जांच में जुटी है.
ये भी पढ़े: शिक्षा विभाग का कारनामा, MP से बिहार चली गई लैपटॉप की 25000 राशि, अब कलेक्टर साहब से गुहार लगा रही मुस्कान