विज्ञापन

जबलपुर में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन ब्रिज का पिलर गिरा, एक मजदूर की मौत, दो गंभीर

जबलपुर में निर्माणाधीन रिंग रोड फ्लाईओवर के पिलर का शटरिंग सिस्टम गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और सुरक्षा लापरवाही की आशंका जताई जा रही है.

जबलपुर में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन ब्रिज का पिलर गिरा, एक मजदूर की मौत, दो गंभीर

Jabalpur Ring Road Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार रात एक दर्दनाक हादसे में निर्माणाधीन रिंग रोड फ्लाईओवर के पिलर का शटरिंग सिस्टम गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. हर क‍िसी को चौंका देने वाला यह हादसा भेड़ाघाट के पास लालपुर गांव में चल रहे फ्लाईओवर निर्माण कार्य के दौरान हुआ. हादसे की पुख्‍ता वजह अभी सामने नहीं आई है. 

न्‍यूज एजेंसी IANS के अनुसार बताया जा रहा है कि हादसे के समय करीब 22 मजदूर साइट पर काम कर रहे थे. पिलर पर चल रहा शटरिंग कार्य अचानक करीब 60 फीट ऊंचाई से ढह गया. इसके नीचे काम कर रहे तीन मजदूर मलबे में दब गए. मृतक की पहचान मुर्सलेम (35) निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है. हादसे में रसल (22) और राजेश्वर सिंह (21) गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

मौके पर मौत, दो मजदूर ICU में भर्ती

हादसे के बाद साथी मजदूरों ने तुरंत रेस्क्यू कर तीनों को मलबे से बाहर निकाला. मुर्सलेम की मौके पर ही मौत हो गई. 
दोनों घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था. डॉक्टरों के अनुसार, दोनों मजदूरों को कई फ्रैक्चर, अंदरूनी चोटें और सिर में गंभीर चोट आई है. उन्हें ट्रॉमा यूनिट के ICU में भर्ती कर निगरानी में रखा गया है.

 जबलपुर रिंग रोड प्रोजेक्ट पर सवाल

जबलपुर रिंग रोड परियोजना शहर की यातायात समस्या को कम करने के लिए बनाई जा रही है. इस हिस्से में ऊंचाई पर कंक्रीट और शटरिंग का काम चल रहा था, जहां सुरक्षा मानकों का पालन बेहद जरूरी होता है. प्रशासन ने हादसे की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं. 

मुआवजे की मांग

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा तथा घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की मांग की है. यह घटना एक बार फिर बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में मजदूर सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है.  

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close