Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जबलपुर पुलिस ने विक्की सोनकर और उसके अन्य साथियों का जुलूस निकाला. आरोप है कि विक्की सोनकर ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर एक युवक का अपहरण किया और उसे मदन महल पहाड़ी ले जाकर बेरहमी से लाठी-डंडों और तलवार से हमला किया था.
मारपीट और अपहरण का मामला
पीड़ित युवक, मनोज शर्मा, को इस हमले में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बताया गया है कि घटना के पीछे पीहू विश्वकर्मा नामक महिला की अनैतिक गतिविधियों का विरोध करने का कारण था. पीहू के कारण क्षेत्र में कई असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता था और मनोज शर्मा ने उनके नशे और अनैतिक गतिविधियों का विरोध किया था. इसी विरोध के कारण विक्की सोनकर और उसके साथी ने इस हमले को अंजाम दिया.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
गढ़ा पुलिस ने घटना के तुरंत बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर चारों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का जुलूस निकालकर जनता को यह संदेश देने का प्रयास किया कि अपराध को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें बढ़ते मच्छर के विरोध में निगम में हुआ अनोखा प्रदर्शन, विपक्ष ने नीम की पत्ती और जड़ी बूटियों का किया धुआं
पुलिस बोली- पेशी के लिए ले जा रहे थे
इस तरह की पुलिस कार्रवाई से जनता में सुरक्षा की भावना जागृत हुई है, जबकि अपराधियों में डर का माहौल बन गया है. पुलिस का यह कदम अपराध को नियंत्रित करने और कानून-व्यवस्था को लागू करने में एक अच्छा कदम है. इधर पुलिस का कहना है कि वाहन खराब हो जाने के कारण वह पेशी के लिए आरोपियों को ले जा रहे थे और वह स्वयं पश्चाताप में नारे लगा रहे थे.
ये भी पढ़ें