विज्ञापन

बिछिया MLA नारायण सिंह पट्टा का एक्‍सीडेंट, गलत दिशा से आई तेज रफ्तार कार ने मारी गाड़ी को टक्कर

NH-45 पर रायसेन के कोड़ा जमुनिया के पास गलत दिशा से आई तेज रफ्तार कार ने बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा की गाड़ी को टक्कर मारी. हादसे में विधायक सहित सभी लोग सुरक्षित रहे. देवरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बिछिया MLA नारायण सिंह पट्टा का एक्‍सीडेंट, गलत दिशा से आई तेज रफ्तार कार ने मारी गाड़ी को टक्कर

Bichhiya MLA Narayan Singh Patta Accident: मध्य प्रदेश के भोपाल–जबलपुर नेशनल हाइवे 45 पर शनिवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब मण्डला जिले के बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा की कार को गलत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसा रायसेन जिले के कोड़ा जमुनिया क्षेत्र में उस समय हुआ, जब विधायक पट्टा विधानसभा से संबंधित कार्य निपटाने के बाद भोपाल से मण्डला लौट रहे थे. रास्ते में अचानक सामने से आई एक अनियंत्रित कार सीधे उनकी गाड़ी से भिड़ गई. टक्कर इतनी गंभीर थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. यह हादसा रायसेन जिले के खोड़ी जमुनिया में देर रात हुआ है.

बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा हुए हादसे का शिकार

हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. राहगीरों ने तुरंत रुककर स्थिति को संभाला और पुलिस को इसकी जानकारी दी. राहत की बात यह रही कि हादसे में विधायक नारायण सिंह पट्टा सहित उनकी कार में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित रहे. किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई, जिसे लेकर स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली. 

Latest and Breaking News on NDTV

बाल बाल बचे विधायक

सूचना मिलते ही देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. देवरी थाना प्रभारी जयदीप सिंह भदौरिया ने बताया कि हादसा गलत दिशा में वाहन चलाने की वजह से हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है और सभी लोग सुरक्षित हैं. पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क किनारे हटवाकर यातायात सुचारू कराया.

थाना प्रभारी के अनुसार दुर्घटना में शामिल वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि तेज रफ्तार कार किस दिशा से और किस कारण गलत लेन में पहुंची, जिससे यह गंभीर दुर्घटना होते-होते बच गई.

इस हादसे के बाद एक बार फिर हाईवे पर गलत दिशा में वाहन चलाने और तेज रफ्तार से ड्राइविंग करने के खतरों पर सवाल उठने लगे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि NH-45 जैसे व्यस्त मार्ग पर जरा सी लापरवाही भी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है. सौभाग्य से यह दुर्घटना किसी बड़े नुकसान में नहीं बदली और विधायक पट्टा सहित सभी यात्री सुरक्षित घर लौट सके.

Read Also: MP Weather Update: भोपाल में ठंड ने तोड़े 84 साल के रिकॉर्ड, क्‍या द‍िसंबर में कांप उठेगा मध्‍य प्रदेश?

Read Also:  मंदाकिनी दीक्षित कौन? ठेकेदार सुसाइड केस में निलंबित, इंदौर से डेली अप-डाउन, कलेक्टर-SP ने क‍िया था सम्मानित

Read Also: क्‍या चंबल के डकैत योगी का राजस्थान में हुआ सरेंडर? शादी टूटने पर MP से उठा ले गया था गर्भवती रीना को

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close