Jabalpur Medical College: जबलपुर में खून की दलाली का खुलासा, मरीजों से वसूली करने वाले दो दलाल गिरफ्तार

Jabalpur Medical College: जबलपुर के Netaji Subhash Chandra Bose Medical College में खून की दलाली (Blood Scam) सामने आया है. सामाजिक संस्था के जरिए दो दलालों को रंगे हाथ (Red Handed) पकड़ा गया है जो जरूरतमंद मरीजों से 5 से 25 हजार रुपये लेकर Blood बेच रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों से ब्लड के नाम पर ठगी करने वाले रैकेट का खुलासा हुआ है. यहां जरूरतमंद मरीजों को ब्लड उपलब्ध कराने के नाम पर दो युवक लंबे समय से दलाली कर रहे थे. सामाजिक संस्था थैलीसीमिया जनजागृति समिति ने इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया. समिति की मदद से दो दलालों को रंगे हाथ पकड़ा गया. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी एंड्रयू जॉर्ज और जॉनसन फ्रांसिस ब्लड की व्यवस्था करने के नाम पर मरीजों के परिजनों से 5 से 25 हजार रुपये तक वसूलते थे. जांच में पता चला है कि ये आरोपी बाहर से खून का इंतजाम करते और जरूरतमंदों को बेचते थे, जबकि अस्पताल में ब्लड निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है. आरोपियों ने कई बार ब्लड डोनेशन कैंप में आने वाले लोगों से भी संपर्क कर उन्हें धीखे से अपने जाल में फंसाया है.

कहां तक पहुंचे दलालों के हाथ? जांच जारी

बताया जा रहा है अस्पताल की सुरक्षा टीम को लंबे समय से इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं. सुरक्षा अधिकारियों ने थैलीसीमिया जनजागृति समिति के सहयोग से निगरानी शुरू की और दोनों दलालों को रंगे हाथ पकड़ा. पूछताछ के बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया, पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस पता लगा रही रही है कि क्या अस्पताल के किसी कर्मचारी की भी इस रैकेट में भूमिका रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह ब्लड दलाली का नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है.

ये भी पढ़ें...

दोमुंहे सांप की कीमत करोड़ों में, रेड सैंड बोआ की तस्करी का खुलासा, बेचने के लिए राजस्थान से MP लाए थे

Advertisement

PM Narendra Modi: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर आए पीएम मोदी अनोखे अंदाज में छाए! देखिए ये चंद शानदार तस्वीरें

संकट में खजुराहो एयरपोर्ट! छह दिन पहले ही विमान सेवा हुई बहाल, क्या अब होगी कुर्की की कार्रवाई, जानें मामला

आत्मीयता, शांति, लोकतंत्र, विकास और विजन... बिहार चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर BJP ने ऐसे दिखाया दम!