विज्ञापन

लाखों की रिश्वत लेते SDM का ड्राइवर गिरफ्तार, अफसर के खिलाफ भी हुआ कड़ा एक्शन  

MP News: जबलपुर में एसडीएम का ड्राइवर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ है. इस मामले में एसडीएम के खिलाफ भी कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई की है.  

लाखों की रिश्वत लेते SDM का ड्राइवर गिरफ्तार, अफसर के खिलाफ भी हुआ कड़ा एक्शन  

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शाहपुरा के एसडीएम नदीम शीरी के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. वह एक मामले में केस को रफा-दफा करवाने के लिए डेढ़ लाख रुपये की घूस ले रहा था.इस मामले में एसडीएम के खिलाफ भी कलेक्टर ने एक्शन लेते हुए उन्हें पद से हटा दिया है. 

ये है मामला

दरअसल आवेदक के रिश्तेदार की ग्राम खामदेही में रोड में एक एकड़ जमीन है जिस पर ग्राम किसानों द्वारा बासमती धान का भंडारण किया जाता है. 28 दिसंबर को तहसीलदार शाहपुरा ने मौके का निरीक्षण कर पंचनामा बनाया था.एसडीएम कार्यालय शाहपुरा से कारण बताओ नोटिस दिया था. जिसके संबंध में पीड़ित ने एसडीएम शाहपुरा के ड्राइवर सुनील पटेल से मिला तो मामला रफा-दफा करवाने के एवज में 3 लाख रिश्वत की मांग की गई.

इसके बाद ड्राइवर सुनील पटेल को डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेते हुए धनवंतरी  नगर चौक जबलपुर में रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. ड्राइवर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें मात्र ₹999 में हवाई सफर कर सकेंगे यात्री! इन शहरों के लिए कल से शुरू होगी सेवा, देखें डिटेल

SDM पर भी हुई कार्रवाई

उगाही के इस पूरे खेल को समझने में कलेक्टर दीपक सक्सेना को जरा भी वक्त नहीं लगा और कलेक्टर दीपक सक्सेना ने लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद प्रकाश में आई बातों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए  शहपुरा एसडीएम नदीम शीरी को पद से हटाते हुए वापस मुख्यालय जबलपुर में पदस्थ करने और प्रभारी डिप्टी कलेक्टर कुलदीप पाराशर को शहपुरा अनुविभाग का अतिरिक्त प्रभार देने के निर्देश जारी किए हैं.जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने एक सख्त कार्रवाई करते हुए अपने अधीनस्थों को स्पष्ट संदेश दिया है कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की धन उगाही करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें टॉप नक्सलियों के गढ़ में लगी अमित शाह की चौपाल, ग्रामीणों- बच्चों से बातचीत की, जवानों का बढ़ा रहे हौसला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close