विज्ञापन

टॉप नक्सलियों के गढ़ में लगी अमित शाह की चौपाल, ग्रामीणों- बच्चों से बातचीत की, जवानों का बढ़ा रहे हौसला

Amit Shah in Naxalites Area: बड़े नक्सलियों के सबसे सुरक्षित ठिकाने में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंच गए हैं.

टॉप नक्सलियों के गढ़ में लगी अमित शाह की चौपाल, ग्रामीणों- बच्चों से बातचीत की, जवानों का बढ़ा रहे हौसला
फाइल फोटो

Amit Shah In Bastar: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिनों के बस्तर दौरे पर हैं. वे बड़े नक्सलियों के गढ़ गुंडम में पहुंच गए हैं. यहां स्कूली बच्चों से बातचीत कर जवानों का हौसला भी बढ़ा रहे हैं. 

आज सोमवार को अमित शाह के बस्तर दौरे का दूसरा दिन है. ये दिन इसलिए बेहद ख़ास है क्योंकि नक्सलियों के कोर इलाके और बड़े नक्सलियों का सबसे सुरक्षित ठिकाना गुंडम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे हैं. पहला ऐसा मौक़ा है जब नक्सलवाद की बेड़ियों में जकड़े इस इलाके में केंद्रीय गृहमंत्री ने दस्तक दी है. इस गांव में पेड़ के नीचे उनकी चौपाल लगी है. जहां वे स्कूली बच्चों और ग्रामीणों से मुलाक़ात कर रहे हैं. इस गांव में अमित शाह ग्रामीणों से मिले। उनसे बातचीत की. उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा. यहां सुरक्षाबलों के कैंप में पहुंचकर अमित शाह ने जवानों के साथ लंच किया और उनका हौसला भी बढ़ाया. 

ये भी पढ़ें शाह के दौरे के बीच बड़ा हमला करने की तैयारी में थे नक्सली! IED के साथ 13 गिरफ्तार, खोले कई राज!

जानें क्यों खतरनाक है ये इलाका 

ये इलाका नक्सलियों का सबसे सुरक्षित ठिकाना है. यहां सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के टॉप कैडर के नक्सली भी डेरा डाले होते हैं. टॉप नक्सली विकास, सुजाता, दामोदर इस इलाके में सस्बे ज़्यादा सक्रिय है. नक्सलियों की बटालियन का इलाका है.  गुंडम सहित इसके आसपास के गांवों के ऐसे क्षेत्र हैं जहां नक्सलियों की इजाजत के बिना बाहरी व्यक्ति को घुसने की इजाजत नहीं थी. दशकों से इस इलाके में नक्सलवाद ने इतना आधिपत्य जमा लिया कि ये इलाके सरकार की पहुंच से दूर हो गए. इस इलाके में नक्सली आसानी से मीटिंग करना, लाल लड़ाकों को तैयार करने का काम करते थे. ऐसे इलाके में हालही में सुरक्षाबलों का कैंप खुला है. नक्सलियों के इस सेफ जोन में खुद अमित शाह पहुंच गए हैं. 

ये भी पढ़ें बड़े नक्सल लीडर्स के सेफ जोन में घुसेंगे अमित शाह! जानें कितना खतरनाक है दो स्टेट के बॉर्डर का ये इलाका 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close