Air Connectivity In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में हवाई सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है. अब प्रदेश के तीन बड़े शहर एयर कनेक्टिविटी से आपस में जुड़ेंगे. कल यानी 19 दिसंबर से फ्लाइट उड़ान भरेगी. सबसे ख़ास बात ये है कि शुरुआती किराया भी मात्र 999 रुपये रखा गया है. पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर टिकटों की बुकिंग की जा रही है.
इन शहरों के लिए शुरू होगी फ्लाइट
केन्द्र सरकार की रिजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत छत्तीसगढ़ में हवाई सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है. इसी योजना के तहत प्रदेश के तीन बड़े शहर राजधानी रायपुर,बिलासपुर और अंबिकापुर एयर कनेक्टिविटी से आपस में जुड़ने जा रहे हैं. कल 19 दिसंबर को इन शहरों के लिए पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी.
ये भी पढ़ें Big Update: लाडली बहना को हर महीने मिलेंगे ₹3000? सरकार ने दिया ये जवाब
इन दिनों में मिलेगी सुविधा
राजधानी रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर को जोड़ने वाली नई उड़ानें सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होंगी. यह नई सेवा न केवल यात्रा के समय को कम करेगी बल्कि इंटरसिटी यात्राओं को एक आरामदायक और सुविधाजनक बनाएगी, जिससे पर्यटन, व्यापार के अवसरों और क्षेत्रीय विकास को और बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ें टॉप नक्सलियों के गढ़ में लगी अमित शाह की चौपाल, ग्रामीणों- बच्चों से बातचीत की, जवानों का बढ़ा रहे हौसला
मिलेगा ये फायदा
छत्तीसगढ़ के अफसरों ने बताया कि सीएम विष्णु देव साय की पहल पर प्रदेश में केन्द्र सरकार की रिजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत हवाई सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है. नई उड़ान सेवाओं का उद्देश्य हवाई यात्रा को न केवल किफायती बनाना है, बल्कि क्षेत्र में यात्रियों के लिए पसंदीदा विकल्प भी बनाना है. इन उड़ानों के शुरू होने से व्यापारिक यात्रियों,पर्यटकों और स्थानीय समुदायों को बहुत लाभ होगा, समय की बचत होगी और आर्थिक विकास के नए द्वार खुलेंगे.
ये भी पढ़ें इंजीनियर से बना खूंखार नक्सली, अब एनकाउंटर में हुआ ढेर, जानें इसके बारे में