
No Helmet No Petrol: मध्य प्रदेश के जबलपुर में कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट पेट्रोल न देने की व्यवस्था लागू होने के बाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई. इंदौर और भोपाल के बाद यह नियम जबलपुर में भी सख्ती से लागू किया जा रहा है, लेकिन कुछ लोगों को यह व्यवस्था नागवार गुजर रही है.
ये है मामला
घटना तैयावली स्थित एक पेट्रोल पंप पर हुई, जहां एक युवक ने बिना हेलमेट पेट्रोल मांगा. पंप पर तैनात कर्मचारी ने नियम का हवाला देते हुए पेट्रोल देने से इनकार कर दिया. नाराज युवक ने वहीं खड़े एक अन्य व्यक्ति से हेलमेट मांग लिया, जिस पर कर्मचारी ने विरोध करते हुए कहा कि उसे अपना हेलमेट लाना होगा. इस बात से भड़के युवक ने कर्मचारी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी.
मारपीट की इस घटना के बाद पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों और लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई.
इस प्रकरण से आक्रोशित पेट्रोल पंप संचालकों ने कलेक्टर दीपक सक्सेना से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की. उनका कहना है कि हेलमेट नियम के पालन में कर्मचारियों को कई बार गाली-गलौज और हिंसा का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने सभी पेट्रोल पंपों पर पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की, ताकि कर्मचारी निडर होकर नियम लागू कर सकें और बिना हेलमेट पेट्रोल लेने वालों को रोका जा सके.
पंप संचालकों ने दी चेतावनी
पंप संचालकों ने चेतावनी दी है कि यदि सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई तो वे काम बंद करने पर भी विचार कर सकते हैं. प्रशासन का कहना है कि हेलमेट नियम सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए है और इसमें सभी का सहयोग जरूरी है.
ये भी पढ़ें महादेव सट्टा ऐप मामला: CBI ने तेज की जांच, 150 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए समन जारी