Consumer Court Jabalpur: जबलपुर (Jabalpur) उपभोक्ता आयोग (Consumer Commission) के अध्यक्ष नवीन कुमार सक्सेना और सदस्य मनोज कुमार मिश्रा की बेंच ने डाक विभाग (Postal Department) द्वारा की गई लापरवाही के मामले में अहम निर्णय सुनाया है. उपभोक्ता अदातल ने डाक विभाग (India Post) की सेवा में कमी को स्वीकारते हुए परिवादी को लगभग 70 हजार रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया. यह मुआवजा 2016 से 2024 तक की अवधि के लिए 37,786 रुपये की मूल राशि पर 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित होगा. इसके अलावा मानसिक प्रताड़ना के लिए 5,000 रुपये और मुकदमे का खर्च 2,000 रुपये अतिरिक्त रूप से दिया जाएगा. इस आदेश से पीड़ित की आठ साल लंबी कानूनी लड़ाई का अंत हुआ है.
क्या था मामला?
केस दायर करने वाले (परिवादी) प्रेम जगर गुप्तेश्वर वार्ड जबलपुर के निवासी हैं. इन्होंने अपने वकील अरुण जैन के माध्यम से आयोग में अपना पक्ष रखा. प्रेम जगर ने 31 मई 2016 को डाक विभाग के जरिए एक पार्सल (Parcel) भेजा था, जिसमें 37,425 रुपये मूल्य की साड़ियां और डिजाइनर मटेरियल शामिल थे. इसके लिए 361 रुपये का डाक शुल्क भी जमा किया गया था. हालांकि, यह पार्सल निर्धारित गंतव्य तक नहीं पहुंच सका, जिससे परिवादी को आर्थिक नुकसान हुआ.
ऐसी चली कानूनी लड़ाई
समस्या के समाधान के लिए परिवादी ने पहले डाक विभाग से शिकायत की, लेकिन संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर उन्होंने कानूनी रास्ता अपनाया. उन्होंने जिला उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज की, लेकिन प्रारंभिक सुनवाई में यह मामला वाणिज्यिक उद्देश्य से जुड़ा होने के कारण निरस्त कर दिया गया. इसके बाद राज्य उपभोक्ता आयोग में अपील की गई, जहां मामले को पुनः जिला उपभोक्ता आयोग में सुनवाई के लिए भेजा गया.
8 साल बाद आखिरी फैसला
नए सिरे से सुनवाई के बाद, जिला उपभोक्ता आयोग ने डाक विभाग की सेवा में कमी को सही ठहराते हुए परिवादी के पक्ष में मुआवजे का आदेश सुनाया, जिससे आठ साल के इंतजार के बाद न्याय की उम्मीदें पूरी हुईं.
यह भी पढ़ें : Chhatarpur News: दबंगों की वजह से स्कूल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं बच्चे, SDM ने ये कहा, जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें : Toll Road पर मिलने वाली फ्री सुविधाएं जानकर रह जाएंगे दंग, हर परेशानी हो जाएगी दूर
यह भी पढ़ें : Good News: अब छत्तीसगढ़ में 5 रुपये में मिलेगा श्रमिकों को भरपेट भोजन, बच्चों को मिलेगी अच्छी शिक्षा
यह भी पढ़ें : Jabalpur Collector का बड़ा एक्शन, कक्षा 1 से 12वीं तक NCERT Books अनिवार्य, अब इनकी खैर नहीं