
State Level Shramik Sammelan: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti 2024) पर आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों में अन्नपूर्णा दाल-भात केन्द्र (Annapurna Dal-Bhat Kendra) और छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक परिवारों के बच्चों को श्रेष्ठ आवासीय विद्यालय में निःशुल्क अध्ययन की सुविधा देने के लिए अटल उत्कृष्ट शिक्षा सहायता योजना (Atal Utkrisht Shiksha Sahayata Yojana) शुरू करने की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही सीएम ने 57 हजार से अधिक पंजीकृत परिवारों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 49.43 करोड़ रूपए की राशि उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की.
प्रदेश के हर जिले में श्रमिकों के लिए अन्नपूर्णा दाल-भात केंद्र की शुरुआत होगी, साथ ही पंजीकृत श्रमिक भाईयों-बहनों के बच्चों की शिक्षा की चिंता हमारी सरकार करेगी। pic.twitter.com/HX6JeBXtO4
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 17, 2024
श्रमेव जयते एप और श्रमिक हेल्पलाइन को सीएम ने सराहा
सीएम साय ने श्रमिकों के हित में श्रम विभाग द्वारा शुरू किए गए श्रमेव जयते एप और श्रमिक हेल्पलाइन नंबर की प्रशंसा की. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के पहले कार्यकाल में उन्होंने ढाई से 3 साल तक केंद्र में श्रम राज्य मंत्री के रूप में काम किया. तब श्रमिकों को बहुत ही कम पेंशन राशि मिलती थी. प्रधानमंत्री की पहल पर यह राशि बढ़ाकर एक हजार रुपए की गई. साथ ही प्रोविडेंट फंड बनाकर श्रमिकों को यूनिवर्सल नंबर आबंटित किए गए. इस यूनिवर्सल नंबर के जरिए श्रमिकों को देश के किसी भी स्थान जाने पर इस स्थायी नंबर के जरिए विभिन्न लाभ मिलते हैं. इसी प्रकार श्रमिक भाई पीएफ की राशि क्लेम नहीं करते थे, उन्हें 27 हजार करोड़ रूपए दावा राशि का भुगतान कराया गया.
यह भी पढ़ें : Vishwakarma Jayanti: श्रमिक सम्मेलन में CM विष्णु देव साय श्रमिकों के अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे इतनी राशि
यह भी पढ़ें : PMAYG: मोर आवास मोर अधिकार, छत्तीसगढ़ में इतने लोगों को मिली खुशियों की चाबी, CM साय ने कहा- आत्मिक संतोष है
यह भी पढ़ें : PM Modi Birthday: सीएम साय ने बधाई देते हुए कह- प्रधानमंत्री दीर्घायु हों, 140 करोड़ भारतीयों की सेवा...
यह भी पढ़ें : शिवराज मामा के बड़े बेटे की इस दिन होगी सगाई, कार्तिकेय-अमानत की जोड़ी के लिए केंद्रीय मंत्री ने मांगा आशीर्वाद