
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को एकदिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे. सीएम ने स्वर्गीय सुभाष चंद्र बनर्जी की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके साथ ही सीएम ने वृक्षारोपण भी किया. इस कार्यक्रम के दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णु दत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, कृषि मंत्री कमल सिंह पटेल, सांसद राकेश सिंह, पूर्व सांसद जय श्री बनर्जी, पूर्व महाधिवक्ता रविनंदन सिंह भी मौजूद रहे.

स्वर्गीय सुभाषचंद्र बनर्जी की मूर्ति का अनावरण करते सीएम शिवराज सिंह चौहान
सीएम ने कहा, जबलपुर में सुभाष चंद्र का अभूतपूर्व योगदान रहा
प्रतिमा का अनावरण करने के बाद सीएम स्व बनर्जी की संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जबलपुर में दिवंगत सुभाष चंद्र बनर्जी का अभूतपूर्व योगदान रहा. उनकी तपस्या के कारण जनसंघ और पार्टी यहां स्थापित हुई. 10 साल तक उन्होंने प्रचारक का काम किया.
उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसे महान नेता की मूर्ति के अनावारण करने का मौका मिला.सीएम ने आगे कहा कि नाना जी देशमुख ने बताया था कि बिरला ही ऐसा कुटुम्ब होता है जिसमें संघ में ऐसा योगदान होता है. यह बिरला स्वर्गीय सुभाष चंद्र बनर्जी का परिवार है जिसके 6 सदस्य आपातकाल में जेल गए. वे महिला सशक्तिकरण के पक्षधर थे, तभी उन्होंने अपनी पत्नी श्रीमती जय श्री बनर्जी को राजनीति में आगे बढ़ाया.
जानिए कौन थे सुभाष चंद्र बनर्जी
- 14 अगस्त 1921 को जबलपुर में जन्म
- 10 वर्षों तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में प्रचारक रहे
- 1967 में जनसंघ से चुनाव लड़ा और 75000 वोट मिले
- 1972 में घर का एक हिस्सा दान कर सरस्वती शिशु मंदिर की स्थापना की
- आपातकाल के दौरान 18 माह तक जेल में रहे
- 1977 में पत्नी जय श्री बनर्जी विधानसभा पहुंची और मंत्री बनीं
- 1990 और 1993 में भी जयश्री बनर्जी ने विधानसभा चुनाव जीता
- 1999 में लोकसभा चुनाव जीत दिल्ली पहुंचीं जयश्री बनर्जी
- बेटी मल्लिका भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी हैं

स्वर्गीय सुभाष चंद्र बनर्जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भी लंबे समय तक काम किया.
सुभाष चंद्र बनर्जी कभी जनप्रतिनिधि नहीं चुने गए
हालांकि स्वर्गीय सुभाष चंद्र बनर्जी कभी भी जनप्रतिनिधि नहीं चुने गए, लेकिन साल 1977 में उनकी पत्नी जय श्री बनर्जी विधानसभा की सदस्य और मंत्री रही. उसके बाद 1990 में जय श्री बनर्जी विधायक बनी थी और 1999 में लोकसभा की सदस्य निर्वाचित हुई. वहीं स्वर्गीय सुभाष चंद्र बनर्जी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा के ससुर भी थे. दरअसल, स्वर्गीय सुभाष चंद्र की बेटी मल्लिका बनर्जी का विवाह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ हुआ है.
ये भी पढ़े: खंडवा: नर्मदा पर बन रहा विश्व का सबसे बड़ा तैरता सोलर प्लांट, 50 प्रतिशत काम पूरा