
IPL 2025, Betting Case: मध्य प्रदेश के कटनी में माधव नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आईपीएल (IPL Satta) क्रिकेट (Cricket Betting) सट्टा खिलाने वाले 2 आरोपियों को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार हुए आरोपियों के पास से सट्टा खिलाने का समान मोबाइल और अन्य वस्तुएं भी जब्त की गई हैं. दोनों आरोपियों पर पुलिस ने सट्टा एक्ट (Satta Act) के तहत कार्रवाई की है जिसमें से एक आरोपी पर बीएनएस की धारा 49 के तहत भी कार्रवाई की गई है.
पुलिस का क्या कहना है?
इस मामले को लेकर माधवनगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाने हुए दो अलग-अलग मामलों में 2 आरोपियों को पकड़ा गया है. इनके पास से सट्टा खिलाने का हिसाब-किताब, मोबाइल जिसमें आईपीएल सट्टा की आईडी थी, जिसे जब्त किया है. पहले मामले में उत्कृष्ट स्कूल के पास रेड कार्रवाई के दौरान हितेश जगवानी को गिरफ्तार किया गया है जिस पर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है. वहीं दूसरे आरोपी आशीष उर्फ पांडु को मोबाइल पर सट्टा खिलाते हुए पकड़ा गया है जिस पर सट्टा एक्ट और बीएनएस की धारा 49 के तहत कार्रवाई की गई है.
इससे पहले जबलपुर में हुआ पुलिस का एक्शन
कुछ दिन पहले ही IPL क्रिकेट मैचों पर सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जबलपुर पुलिस ने तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 33,500 रुपये नकद, 8 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया है. वहीं नीमच पुलिस ने भी आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इनसे एक करोड़ रुपये से अधिक का सट्टे का हिसाब और सबके प्रयुक्त उपकरण आदि को जब्त किया गया.
यह भी पढ़ें : Jewel Thief: ग्राहक बनकर आया चोर! जूलरी की दुकान से 8 उंगलियों में सोने की अंगूठी पहनकर हुआ फरार
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 23th Installment: देरी के बाद अब इस दिन आ सकती है लाडली बहनों की किस्त, बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने
यह भी पढ़ें : Railway स्टेशन में फरिश्ता बना RPF का ये जवान, मौत के मुंह से खींच लाया यात्री की जान
यह भी पढ़ें : IPL 2025: विराट 1001*, चौके-छक्के के किंग बने कोहली! रन मशीन ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान