International Buddhist Festival: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आज दुनिया को युद्ध की नहीं, बुद्ध के बताये ज्ञान मार्ग पर अमल की जरूरत है. भगवान बुद्ध का मार्ग ही विश्व शांति का मार्ग है. यह मार्ग हमें मन की शांति, करूणा, प्रेम, अपनत्व और विश्व बंधुत्व की ओर ले जाता है. मुख्यमंत्री ने बुद्ध के विचारों और शिक्षाओं को अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि उनका संदेश दुनिया में शांति और सद्भाव लाने का सबसे सशक्त माध्यम है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को भोपाल के चूना भट्टी क्षेत्र में आयोजित 9वें अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने आयोजकों द्वारा चयनित विभूतियों को "अंतर्राष्ट्रीय बुद्ध शांति पुरस्कार" प्रदान किया तथा महोत्सव पर आधारित "स्मारिका" का विमोचन भी किया.
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि समाज में समरसता लाने के लिए बुद्ध का बताया मार्ग ही सर्वश्रेष्ठ है. हम इसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. सरकार बौद्ध समाजजनों के साथ मिलकर समाज विकास के कार्य करेगी. समाजजनों की मांग पर मुख्यमंत्री ने चूना भट्टी स्थित स्थल को स्थायी बौद्ध भूमि घोषित करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि हम सब एक हैं और सब मिलकर इस पवित्र बौद्ध भूमि का विकास करेंगे.
‘हमारी सरकार ने बाबा साहब को सदैव ही मान-सम्मान दिया'
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को सदैव ही मान-सम्मान दिया है. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहेब की जन्म स्थली, उनके अध्ययन स्थल, उनकी दीक्षा स्थल, चैत्य स्थल और महानिर्वाण स्थल का विकास कर इन्हें पंच महातीर्थ की संज्ञा दी है. हमारी सरकार महात्मा गौतम बुद्ध और बाबा साहेब के बताए शांति मार्ग पर चलकर समतामूलक समाज के निर्माण की दिशा में अग्रसर है. हमने 24 जनवरी को ही महेश्वर में हुई कैबिनेट मीटिंग में महू स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में विधि संकाय प्रारंभ करने के लिए 25 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं. सांची स्थित बौद्ध ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय को भी हम अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप बनायेंगे. इसमें सभी जरूरी संसाधन और सुविधाएं बढाई जाएंगी.
बौद्ध महोत्सव में देश-विदेश से आए बौद्ध विद्वानों और अनुयायियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बौद्ध दर्शन और उसके माध्यम से विश्व शांति की स्थापना को बढ़ावा देना था.
इन्हें दिया गया अंतरराष्ट्रीय बुद्ध शांति पुरस्कार
मुख्यमंत्री यादव ने आयोजकों द्वारा चयनित विभूतियों को अंतर्राष्ट्रीय बुद्ध शांति पुरस्कार 2025 प्रदान किए. मुंबई के डॉ. सागर जोशी, थाईलैंड से आये डॉ. पोंचाई पिन्यापोंग, बौद्धगया (लाओस) से आये जक्साना, वियतनाम से आये डॉ. थिच जियक लाम, थाईलैंड में आयीं डॉ मिथिला चौधरी, संजय गनवीर, रश्मि पांडे, विजय खातरकर, गौरव कठाने, श्री राजेन्द्र प्रसाद सहित अन्य विभूतियों को यह पुरस्कार दिया गया. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अंतरराष्ट्रीय बुद्ध शांति पुरस्कार प्राप्त विभूतियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर कला, संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र में योगदान देने वाले अन्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया.
मुख्यमंत्री ने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक महोत्सवों से समाज में भाईचारे और सामाजिक सौहार्द के संदेश का प्रसार होता है. इस अवसर पर स्थानीय विधायक भगवानदास सबनानी, प्रदेश भाजपा मंत्री राहुल कोठारी, नगर निगम अध्यक्ष भोपाल श्री किशन सूर्यवंशी, भंते शाक्यपुत्र सागर थेरो सहित धम्मदूत संघ, बुद्ध भूमि महाविहार मोनेस्ट्री के अन्य पदाधिकारीगण, समाजजन एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक गण उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें :- MP Republic Day 2025: ग्वालियर के सुनील को देख सभी हुए रोमांचित, हैरतअंगेज प्रदर्शन में दांतों से खींच ली इतनी चार पहिया गाड़ी