विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2025

खुद को सरकारी ठेकेदार बताकर करता था ठगी, देवास पुलिस ने किया गिरफ्तार

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के देवास जिले की सतवास थाना पुलिस ने एक शातिर अंतरराज्यीय ठग सौरभ जैन को गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को सरकारी ठेकेदार बताकर फर्नीचर, इलेक्ट्रिक वायर, पंखे और अन्य सामान की ठगी करता था.

खुद को सरकारी ठेकेदार बताकर करता था ठगी, देवास पुलिस ने किया गिरफ्तार

MP News: मध्य प्रदेश के देवास जिले की सतवास थाना पुलिस ने एक शातिर अंतरराज्यीय ठग सौरभ जैन को गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को सरकारी ठेकेदार बताकर 6 अलग-अलग जिलों में फर्नीचर, इलेक्ट्रिक वायर, पंखे और अन्य सामान की ठगी कर चुका है. 

सतवास में आरोपी ने एक फर्नीचर दुकानदार से करीब 50 हजार रुपये का माल ले जाकर फर्जी चेक थमाया और फरार हो गया. आरोपी त्रिनेत्रम कैमरों में स्कूटी पर घूमता दिखाई दिया, जिसके आधार पर टीम ने उसे पकड़ा. 

क्या बोली पुलिस? 

थाना प्रभारी बीडी बीरा ने बताया, "आरोपी सौरभ जैन इंदौर का रहने वाला है और अलग-अलग जगह खुद को सरकारी ठेकेदार बताकर ठगी करता है. अब तक 6 मामलों का खुलासा हो चुका है और करीब 5 से 6 लाख का माल बरामद हुआ है." 

उन्होंने बताया कि राजस्थान, आगर, मालवा, टिमरनी, हाट पिपलिया सहित कई जगहों से ठगी का माल जब्त कर लिया गया है. पुलिस रिमांड पर आरोपी से पूछताछ जारी है. 
 

ये भी पढ़ें- Vijay Sharma: चौक पर बैठ चखा गर्म पकौड़े-भजिया का स्वाद, बारिश का मजा लेते नजर आए डिप्टी सीएम विजय शर्मा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close