Madhya Pradehs Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर में सड़क पर ही मामूली विवाद कर आदिवासी युवक की पिटाई और उससे जूते के फीते बंधवाने के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी हुआ था.
ये है मामला
दरअसल भंवरकुआं थाना क्षेत्र में सही तरीके से सड़क पर गाड़ी चलाने की बात को लेकर रितेश राजपूत नाम के एक युवक ने आदिवासी युवक के साथ विवाद शुरू कर दिया. आरोपी रितेश ने युवक की खूब पिटाई की. इतना ही नहीं उसे अपने जूते के फीते बांधने को मजबूर किया.सरेआम हुई ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
ये भी पढ़ें
पहले भी कई मामले दर्ज
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आनंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रितेश राजपूत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. राजपूत पर लूट और मारपीट के आरोपों में करीब 10 अपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस ने नवंबर 2023 में राजपूत के खिलाफ तीन साल के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश (बाउंड ओवर) जारी किया था, लेकिन उसने इसका उल्लंघन करते हुए फिर से आपराधिक घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें MP के इस शहर में 6 मुस्लिम बहनों को 2 हिंदू भाइयों का सहारा! 10 सालों से बांध रहीं राखी