विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2025

Raja Murder: राज उगलने लगे राजा रघुवंशी के कातिल! बताया- तीन बार चूके, चौथी बार में कर पाए कत्ल

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस मामले में कई सनसनी खेज खुलासे हो रहे हैं. इस बार एक बड़ा खुलासा हुआ है कि आरोपियों का पहले प्लान ये था कि राजा को गुवाहाटी में ही मार दिया जाए. लेकिन यहां चूक गए. आरोपियों ने चौथे प्रयास में राजा रघुवंशी का मर्डर कर दिया. 

Raja Murder: राज उगलने लगे राजा रघुवंशी के कातिल! बताया- तीन बार चूके, चौथी बार में कर पाए कत्ल

Raja Raghuvanshi Murder Case:  मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. राजा की हत्या पहले प्रयास में नहीं हुई बल्कि इस मर्डर से पहले उसे तीन बार भी मारने की कोशिश की गई थी. लेकिन कातिल सफल नहीं हो पाए थे. लेकिन चौथे प्रयास में कातिलों ने पूरी प्लानिंग के तहत उसकी जान लेकर खाई में फेंक दिया.

पूछताछ में हुए कई खुलासे

मेघालय के शिलांग में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में पत्नी सोनम सहित 5 लोगों की गिरफ्तारी होने के बाद परत दर परत जानकारियां सामने आ रही हैं. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की है, उसमें कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. इनमें से एक और बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. वो ये है कि राजा का मर्डर चौथे प्रयास में किया गया है. 

पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस ने खुलासा किया है कि सोनम रघुवंशी सहित बाकी आरोपियों ने पहले तीन स्थानों पर राजा को मारने की कोशिश की, लेकिन किसी न किसी कारण से अपराध को अंजाम नहीं दे पाए. राजा रघुवंशी को वास्तव में चौथे प्रयास में मारा गया. पुलिस अधीक्षक विवेक सियेम ने एक प्रेस ब्रीफिंग में मीडिया को ये जानकारी दी है. 

पुलिस के अनुसार, पहला प्रयास गुवाहाटी में किया गया लेकिन ये लोग सफल नहीं हो पाए. शिलॉन्ग और ईस्ट खासी हिल्स के माव्लाखियात गांव के पास भी दो बार कोशिश की गई, लेकिन यहां भी वे नाकाम रहे. आखिरकार 23 मई को दोपहर 2 बजे से 2.18 बजे के बीच पत्नी सोनम सहित आरोपियों ने वेई सावडोंग झरने के पास राजा को मार डाला.

19 को हत्यारे गुवाहाटी पहुंचे थे

पुलिस अफसर ने बताया कि जब सोनम और राजा शादी के बाद कामाख्या के दर्शन के लिए गुवाहाटी पहुंचे, तब हत्यारे पहले से ही 19 मई को गुवाहाटी पहुंचे थे. उनकी प्रारंभिक योजना राजा को गुवाहाटी में ही मारने की थी. लेकिन सोनम ने शिलॉन्ग और सोहरा जाने की योजना बनाई थी. इसलिए इस योजना को रद्द कर दिया गया था . 

ये भी पढ़ें Urgent Advisory: ईरान पर इजरायल का अटैक, भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की 'अर्जेंट एडवाइजरी'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close