
Indore School Bus Fire: मध्य प्रदेश के इंदौर में बच्चों से भरी स्कूल बस में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई. यह मंजर देख हर कोई हैरान रह गया. इस बस में 10 से अधिक बच्चे सवार थे. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते बस पूरी तरह जलकर राख हो गई. गनीमत रही बस में आग लगती देख सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
देखते ही देखते आग का गोला बन गई बस
जानकारी के मुताबिक, कुछ ही मिनटों में आग ने बस को पूरी तरह अपनी लपटों में समेट लिया. आग इतनी भयंकर थी कि लपटों के साथ उठता काला धुआं आसमान को ढकता चला गया. हालांकि बस चालक की सूझबूझ से सभी बच्चे सुरक्षित निकाले गए, लेकिन बस जलकर खाक हो गई. यह हादसा सांवेर क्षेत्र के पंच डेरिया गांव के पास हुआ है.
बस चालक की सूझबूझ से सभी बच्चे सुरक्षित निकाले गए
जानकारी के मुताबिक, बच्चों से भरी स्कूल बस सांवेर क्षेत्र के पंच डेरिया गांव से धरमपुरी जा रही थी. इसी दौरान बस में आग लग गई. चालक ने सुझबुझ दिखाते हुए बस को एक कॉलोनी के मैदान में बस खड़ी कर दी. मौका पाते ही बस से बच्चों को बाहर निकाला गया. वहीं देखते ही देखते बस जलकर खाक हो गई.
बस जलकर हो गई खाक
मौके पर निर्माणाधीन ट्रेजर कॉलोनी के लोगों ने ट्यूबवेल के पाइप को फैलाकर आग पर काबू पाया. हालांकि इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई, लेकिन दमकल पहुंची तबतक आग पर काबू पा लिया गया था. लेकिन बस जलकर खाक हो गई. बता दें कि बच्चों के पेरेंट्स ने स्कूल प्रबंधन पर सवाल उठाए. वहीं पेरेंट्स ने कहा कि लंबे समय से बस के फिटनेस को लेकर शिकायत कर रहे थे.