Indore Parshad Son Attacked: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में फिर एक बार विधानसभा से जुड़ा हुआ विवादित सामने आया है. शहर के वार्ड क्रमांक 65 के पार्षद कमलेश कालरा के बेटे पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया, जिसको लेकर विधानसभा के पार्षद (Indore Parshad) पर आरोप लगाए गए. जानकारी के अनुसार, पार्षद और एमआईसी सदस्य के बीच विवाद बहुत दिनों से चल रहा था.
ऑडियो क्लिप से जुड़ा पूरा विवाद
इंदौर में फिर एक बार एक ही राजनीतिक पार्टी से जुड़े दो पार्षदों का विवाद सड़कों पर नजर आने लगा है. बता दें कि विधानसभा 4 के वार्ड क्रमांक 65 के पार्षद कमलेश कलर द्वारा निगम कर्मचारी को फोन पर जतिन नामक कर्मचारी को फोन लगाकर काम के सिले में अभद्र व्यवहार किया था, जिसका ऑडियो भी एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें :- एमपी में मंदिर तोड़ने को लेकर जमकर मचा बवाल, थाने के सामने प्रदर्शनकारियों ने दिया धरना, जांच शुरू
एमआईसी मेंबर पर लगाया आरोप
पार्षद के बेटे पर हमले के मामले में जीतू यादव, जो विधानसभा दो में वार्ड 24 के पार्षद और एमआईसी मेंबर जीतू यादव पर आरोप लगाया गया कि वह विधानसभा में काम नहीं करने दे रहे हैं. इसी के चलते उन्हें फिर से फोन लगाकर धमकाया जा रहा है और उनके ही लोगों को समर्थकों द्वारा हमला करवाया गया है.
ये भी पढ़ें :- Singrauli : आ रही थी दुर्गंध, जाकर देखा तो सेप्टिक टैंक में पड़ी थीं चार लाशें, जांच के लिए टीमें गठित