विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2025

ऑनलाइन गेमिंग सट्टा का चल रहा था खेल, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

Indore News: इंदौर में ऑनलाइन गेमिंग सट्टा मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने ऑनलाइन गेमिंग सट्टा संचालित करने के लिए एक फ्लैट में बैठकर काम किया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामग्री जप्त की है. यह मामला ऑनलाइन गेमिंग सट्टा के बढ़ते मामलों को दर्शाता है.

ऑनलाइन गेमिंग सट्टा का चल रहा था खेल, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़
इंदौर में ऑनलाइन गेमिंग सट्टा का चल रहा था खेल

Online Gaming Betting Case: मध्य प्रदेश के इंदौर में ऑनलाइन गेमिंग सट्टा मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. क्राइम ब्रांच इंदौर ने उषा गंज स्थित एक फ्लैट में बैठकर ऑनलाइन गेमिंग सट्टा संचालित करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. आरोपियों के पास से  क्राइम ब्रांच की टीम ने लैपटॉप मोबाइल व अन्य सामग्री जप्त की है.

इंदौर क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश कुमार त्रिपाठी ने ऑनलाइन गेमिंग सट्टा संचालित करने वाले ठिकाने पर की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता में बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि उषा गंज स्थित एक मकान के दूसरे फ्लोर पर एक फ्लैट में कुछ युवक ऑनलाइन गेमिंग सट्टा संचालित कर रहे हैं.

6 युवक संचालित करते रहे थे ऑनलाइन गेमिंग सट्टा

तत्काल ही सूचना मिलते ही क्राइम की टीम ने मौके पर पहुंचकर उस फ्लैट पर दबिश दी. वहां पर 6 युवक ऑनलाइन गेमिंग सट्टा संचालित करते मिले. डीसीपी राजेश कुमार त्रिपाठी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में  बताया कि उनके द्वारा लिंक के माध्यम से ऑनलाइन हब वेबसाइट पर रुपए पैसों से हार जीत का दाव लगा कर सट्टा खिलाया जाता था. आरोपियों ने अपनी पूछताछ में बताया कि जिन ग्राहकों को सट्टा लगाना रहता था, उनसे पेमेंट अलग-अलग बैंक खातों में प्राप्त कर उन्हें लिंक भेज कर ऑनलाइन हब वेबसाइट की आईडी और पासवर्ड ग्राहकों को देते थे.

अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं आरोपी

पकड़े गए आरोपी अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं. जो इंदौर में बैठकर एक बड़े पैमाने पर ऑनलाइन गेमिंग सट्टा संचालित कर रहे थे. आरोपियों के कब्जे से ऑनलाइन गेमिंग संचालित करने में उपयोग किए जाने वाले लैपटॉप मोबाइल व अन्य सामग्री को क्राइम ब्रांच पुलिस ने जप्त किया है.

ये भी पढ़े: 7 साल बाद फिर खुलेगा छत्तीसगढ़ अश्लील सीडी कांड का मामला,आज से शुरू होगी सुनवाई, खूब हुआ था बवाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close