विज्ञापन

पुलिस अधिकारी की पिटाई मामले में हुआ बड़ा एक्शन, जेल प्रहरी सस्पेंड

Indore News: एक पुलिस अधिकारी की पिटाई मामले में एक जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है. मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई इस घटना में पुलिस अधिकारी को बंधक बनाकर मारपीट की गई थी. जेल प्रहरी के अलावा एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस अधिकारी की पिटाई मामले में हुआ बड़ा एक्शन, जेल प्रहरी सस्पेंड

Indore News: मध्य प्रदेश पुलिस के उपनिरीक्षक (पीएसआई) को इंदौर में बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो लोगों में से एक परिवीक्षाधीन जेल प्रहरी को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया. जेल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. 

आरोपियों ने दो दिन पहले ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक टी एक्का पर हमले का वीडियो भी बनाया था. इन वीडियो में दोनों और दो अन्य को वर्दीधारी पीएसआई से उसका नाम पूछते और गाली-गलौज करते और मारपीट करते देखा जा सकता है.  

वायरल क्लिप में क्या है? 

वायरल क्लिप में आरोपी पुलिसकर्मी को जबरन अपनी लग्जरी कार में बैठाते भी दिखाई दे रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि घटना बुधवार की सुबह उस समय हुई जब एक्का बाणगंगा थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच कर रहे थे और उन्होंने संदिग्ध तरीके से घूम रहे आरोपियों की कार को रोका. उन्होंने बताया कि मामले में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में से एक परिवीक्षाधीन जेल प्रहरी विकास डाबी (29) अलीराजपुर जिले के जोबट स्थित उप-जेल में पदस्थ है और छुट्टी पर इंदौर में अपने घर आया हुआ था. 

अनुकंपा के आधार पर जेल प्रहरी की मिली थी नौकरी 

बड़वानी सेंट्रल जेल की अधीक्षक शेफाली तिवारी ने पीटीआई को बताया कि डाबी के पिता जेल विभाग में कांस्टेबल थे. पिता की मौत के बाद डाबी को अनुकंपा के आधार पर जेल प्रहरी की सरकारी नौकरी दी गई थी. 

उन्होंने कहा, "डाबी का प्रोबेशन पीरियड अभी खत्म नहीं हुआ है. वह अपने पिता की पुण्यतिथि का हवाला देकर चार दिन की छुट्टी पर इंदौर गया था." तिवारी ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर से बदसलूकी और मारपीट के मामले में गिरफ्तारी के बाद डाबी को मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के तहत निलंबित कर दिया गया है. दूसरे गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रवि राठौर (25) के रूप में हुई है. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में वांछित डाबी के दो साथी अभी भी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है. 

ये भी पढ़ें-Vardi Ka Raub: रिटायरमेंट जुलूस से साहब की टूट गई नींद, माफी मांगता रहा कर्मचारी, नहीं कम हुई हेकड़ी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close