मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सोमवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, शहर के रानीपुरा इलाके में एक 3 मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई. ये हादसा सोमवार रात करीब 9 बजे हुआ. इसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है.
बताया जा रहा है कि बारिश के कारण बिल्डिंग में दरारें पड़ गई थीं. हालांकि, हादसे के दौरान बिल्डिंग के ज्यादातर लोग बाहर थे. इसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. फिर भी दर्जनभर से ज्यादा लोगों के इस हादसे के शिकार होने की खबर है. अभी तक 10 घायलों को एमवाय अस्पताल लाया गया है.

इंदौर के रानीपुरा में 5 मंजिला बिल्डिंग गिरी, 6 लोगों के दबे होने है आशंका
Photo Credit: Tanushri Desai
रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ तेज
पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है और मलबा हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौके पर पहुंचे हुए हैं. इनके अलावा, कलेक्टर शिवम वर्मा और पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस कमिश्नर खुद लोगों को वहां से हटने के लिए कह रहे हैं.
अब तक इन घायलों को निकाला गया
- अल्ताफ- 28 साल
- रफीउद्दीन- 60 साल
- यासिरा- 3 महीना
- नबी अहमद- 7 साल
- सबिस्ता अंसारी- 28 साल
- सबीउद्दीन- 62 साल
- सलमा बी- 45 साल
- आलिया अंसारी- 23 साल
- शाहिद अंसारी- 55 साल
- अमीनुद्दीन- 40 साल
यह भी पढ़ें- जबलपुर में मना 'मृत्यु महोत्सव'! अरुण पांडे की अंतिम यात्रा में शिष्यों ने दी अनोखी श्रद्धांजलि
जेसीबी मशीन से हटाया जा रहा मलबा
मौके पर जेसीबी मशीन से मलबा हटाया जा रहा है. खुद पुलिस अधिकारी भी मलबे पर चढ़कर देख रहे हैं कि कहीं कोई दबा तो नहीं है.
यह भी पढ़ें- 22 लाख रुपये में फाइव स्टार विला खरीदने चला था शख्स, जयपुर के जालसाजों ने लगा दिया 22,17,500 रुपये का चूना