विज्ञापन

नमाज पढ़ने को लेकर विवाद, इंदौर नगर निगम में बजट सत्र के दौरान ये क्या हुआ?

Indore News: इंदौर नगर निगम में बजट सत्र के दौरान नमाज पढ़ने को लेकर विवाद हो गया. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्पष्ट किया कि सभापति ने नमाज पढ़ने की कोई अनुमति नहीं दी थी. सत्र के दौरान सामान्य लंच ब्रेक के बावजूद, नमाज नवीन भवन के एक कमरे में बिना अनुमति के पढ़ी गई.

नमाज पढ़ने को लेकर विवाद, इंदौर नगर निगम में बजट सत्र के दौरान ये क्या हुआ?

Indore Municipal Corporation Controversy:  मध्य प्रदेश के  इंदौर नगर निगम परिसर में बजट सत्र के दौरान नमाज पढ़ने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस मामले में अपना बयान दिया और स्पष्ट किया कि सभापति ने नगर निगम परिसर में नमाज पढ़ने की कोई अनुमति नहीं दी थी. 

महापौर ने कहा कि बजट सत्र में करीब 9 घंटे तक सभी पार्षदों ने अपने विचार रखे और सार्थक चर्चा हुई. सत्र के दौरान सामान्य लंच ब्रेक होता है और सभापति ने लंच ब्रेक की घोषणा भी की. इसके बावजूद, सभापति जी ने कभी भी परिसर में नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं दी थी.

‘बिना अनुमति के करना सही नहीं' 

आगे उन्होंने कहा- मैं व्यक्तिगत रूप से भी उनसे बात की, और उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई अनुमति नहीं दी. उन्होंने आगे कहा कि नमाज नवीन भवन के एक कमरे में पढ़ी गई, जो कि बिना अनुमति के किया गया. अनुमति लेकर और व्यवस्थित तरीके से ही यह कार्य किया जाना चाहिए था. बिना अनुमति के करना सही नहीं है. 
महापौर ने यह भी बताया कि उनकी पार्टी ने इस संबंध में कोई व्हीप जारी नहीं किया था और यदि नमाज पढ़नी थी, तो नगर निगम परिसर के आसपास इसे पढ़ा जा सकता था.

यह भी पढ़ें- बहू का एक और खौफनाक वीडियो ! ग्वालियर में सास को पटक कर बेरहमी से पीटा, पति को भी पिटवाया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close