
Madhya Pradesh News: इन दिनों मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरों पर शिकंजा कसा जा रहा है. अब इंदौर पुलिस के आरक्षक को 10000 रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने दबोचा है. मामला शुक्रवार की देर शाम का है. आरक्षक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है.
ये है पूरा मामला
इंदौर के बाणगंगा की रहने वाली महिला रजनी जाटव ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पति का स्वर्गवास वर्ष 2021 में बाइक एक्सीडेंट से हो गया है उसके बाद वह अपने सास ससुर के साथ निवास करती थी. कुछ समय बाद पारिवारिक विवाद से वह अपने मायके में रहने लगी. सास-ससुर द्वारा उसके पुत्र को उसे नहीं दिया जा रहा था. जिसकी शिकायत उसने कलेक्टर से की थी. जिस पर SDM मल्हारगंज को जांच सौंपी गई.
शिकायत पर हुई कार्रवाई
इस मामले की शिकायत रजनी ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय में की. शिकायत सत्यापन के बाद आरक्षक को रंगे हाथों दबोचने का प्लान बनाया गया. शुक्रवार 5 जुलाई को वो घूस ले ही रहा था कि 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया गया. लोकायुक्त की इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. टीम देर रात तक कार्रवाई में जुटी रही.
ये भी पढ़ें ये है एमपी का अनोखा परीक्षा केंद्र! यहां पैदल चलना बड़ी चुनौती, ट्रैक्टर ट्राली से होता है सफर