Indore Karni Sena Protest Workers: मध्य प्रदेश के इंदौर में रविवार को करणी सेना ने सुपर कॉरिडोर पर धरना प्रदर्शन किया. करणी सेना के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच करीब दो घंटे तक कहासुनी होती रही.
दरअसल, करणी सेना की ओर से 21 दिसंबर 2025 को हरदा जिले में प्रस्तावित जन क्रांति न्याय आंदोलन के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता रविवार को टीसीएस से विजयनगर तक रैली निकालकर जा रहे थे. इसी दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के कारण पुलिस ने रैली को आगे बढ़ने से रोक दिया.
इससे नाराज करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सुपर कॉरिडोर इलाके में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और करीब दो घंटे तक वहीं मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम अचानक तय किया गया, जिससे पहले से तय उनकी रैली और योजना प्रभावित हो गई.
करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें आधे घंटे के लिए रोकने की बात कहकर कई घंटों तक वहीं खड़ा रखा गया. इसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.
मौके पर मौजूद सहायक पुलिस आयुक्त रुबीना मिजवान ने बताया कि करणी सेना को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक रैली की अनुमति दी गई थी, लेकिन कार्यकर्ता तय समय से पहले ही रैली निकालने लगे थे, इसी कारण उन्हें रोका गया.
Read Also: मौसम में बड़ा बदलाव! छत्तीसगढ़ में शीतलहर से मिलेगी राहत, क्या मध्य प्रदेश में और बढ़ेगी कड़ाके की ठंड?