विज्ञापन

इंदौर में अग्नि सुरक्षा! लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई, जिला प्रशासन ने 10 प्रतिष्ठानों को किया सील  

इंदौर जिले में हुई अग्नि दुर्घटना के बाद प्रशासन ने उद्योगों-गोदामों पर fire safety inspections India के तहत कार्रवाई तेज कर दी है. 10 + प्रतिष्ठानों को factory sealing Indore district के रूप में सील किया गया है.

इंदौर में अग्नि सुरक्षा! लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई, जिला प्रशासन ने 10 प्रतिष्ठानों को किया सील  

Indore Fire Safety Crackdown: हाल ही में इंदौर जिले में हुई अग्नि दुर्घटना ने प्रशासन को झकझोर कर रख दिया. जिला प्रशासन ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट किया है कि अब किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर जिलेभर में अग्नि सुरक्षा मानकों की समीक्षा के लिए एक विशेष जांच अभियान शुरू किया है. इस अभियान का मकसद है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और सभी प्रतिष्ठान सुरक्षा नियमों का पूरी तरह पालन करें.

अभियान में कई जगह मिली लापरवाही

जिले के सभी एसडीएम को जांच की जिम्मेदारी दी गई थी. टीमों ने औद्योगिक इकाइयों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और गोदामों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई जगहों पर फायर सेफ्टी उपकरणों की कमी, अग्निशमन की अपर्याप्त तैयारी और अन्य अनियमितताएं सामने आईं. नियमों का पालन न करने पर प्रशासन ने 10 से अधिक फैक्ट्रियों और गोदामों को सील कर दिया है.

राऊ क्षेत्र: चार ऑयल फैक्ट्रियां सील

राऊ क्षेत्र में एसडीएम गोपाल वर्मा के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया. जांच में पाया गया कि कई ऑयल मिल्स में फायर सेफ्टी मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था. इसी कारण प्रशासन ने मौके पर ही चार इकाइयों हनुमान ऑयल मिल, श्याम ऑयल मिल, जय श्री नेचुरल प्राइवेट लिमिटेड और घिया ऑयल प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड को सील कर दिया.

ग्राम तेजपुर: 45,000 लीटर एसिड जब्त

ग्राम तेजपुर में प्रशासन की टीम ने चोइथराम स्कूल के पीछे अवैध रूप से भंडारित एसिड का बड़ा जखीरा पकड़ा. यहां से करीब 45,000 लीटर एसिड जब्त किया गया. अधिकारियों के मुताबिक, यह भंडारण बिना अनुमति और सुरक्षा मानकों के विरुद्ध किया गया था.

ग्राम पिगडंबर: अवैध फैक्ट्री पर ताला

पिगडंबर क्षेत्र में टीम ने अवैध रूप से चल रही एक प्लास्टिक फैक्ट्री को सील कर दिया. इसके अलावा, यहां पर तीन ऑयल फैक्ट्रियां भी निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं पाई गईं, जिन्हें तुरंत बंद करने का आदेश दिया.

जूनी इंदौर: एसएम पेंट्स पर कार्रवाई

एसडीएम प्रदीप सोनी के नेतृत्व में पालदा स्थित एसएम पेंट्स का निरीक्षण किया. जांच में पाया गया कि फैक्ट्री में आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे. सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के कारण इस इकाई को सील कर दिया.

सांवेर क्षेत्र: अपोलो टायर का गोदाम सील

एसडीएम घनश्याम धनगर की टीम ने डकाच्या क्षिप्रा स्थित अपोलो टायर गोडाउन में फायर उपकरणों की कमी पाई. गोडाउन में लगभग 40 हजार टायर बिना सुरक्षा उपायों के रखे गए थे. टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस गोदाम को सील कर दिया.

मल्हारगंज क्षेत्र: ज्वलनशील केमिकल के साथ फैक्ट्री बंद

मल्हारगंज एसडीएम निधि वर्मा और डीसी विभाग की संयुक्त टीम ने शांति नगर सेक्टर-E, सांवेर रोड स्थित रतन ऑर्गेनिक कंपनी की जांच की. यहां एथेनॉल जैसे ज्वलनशील रसायन बिना पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के पाए गए. नियमों की अनदेखी पर फैक्ट्री को मौके पर ही बंद कर दिया.

ये भी पढ़ें- सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के 3 बड़े डम्प का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में IED और कुकर बम बरामद

महू क्षेत्र: कृष्णांगी एग्रो फूड यूनिट सील

महू तहसील के ग्राम पिपलिया लोहार में एसडीएम राकेश परमार की टीम ने जांच की. यहां कृष्णांगी एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड में अग्नि सुरक्षा उपकरण न होने के कारण इकाई को सील किया. टीम का कहना है कि उत्पादन के दौरान किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था.

बिचौली क्षेत्र: एसिड फैक्ट्री पर प्रशासन की मुहर

केलौद करताल स्थित सांझ इंटरप्राइजेज द्वारा संचालित एसिड फैक्ट्री में भी अमानक स्थितियां मिलीं. एसडीएम अजय शुक्ला और तहसीलदार बलबीर राजपूत की टीम ने निरीक्षण के बाद यूनिट को सील कर दिया. यहां खतरनाक रासायनिक पदार्थों को बिना सुरक्षा व्यवस्था के रखा गया था.

ये भी पढ़ें- CG Politics: नक्सलियों और सरकार के बीच हुई गुप्त डील, पीसीसी अध्यक्ष बैज का सनसनी खेज आरोप

कुल 10 से अधिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई

दिनभर चली कार्रवाई के बाद प्रशासन ने कुल 10 कारखाने, गोदाम और व्यावसायिक इकाइयाँ सील कीं. साथ ही, अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में भी फायर सेफ्टी ऑडिट का अभियान जारी रहेगा. जो भी प्रतिष्ठान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्रवाई की जाएगी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close