विज्ञापन

सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के 3 बड़े डम्प का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में IED और कुकर बम बरामद

Naxal Operation in Gariaband: सर्च के दौरान, बीडीएस टीम को तीन अलग-अलग स्थानों पर जमीन के नीचे कुछ संदिग्ध डम्प होने के सुराग मिले. जब इन जगहों की पूरी सावधानी और सुरक्षा मानकों के साथ खुदाई की गई, तो नक्सलियों की ओर से बेहद सुरक्षित तरीके से छिपाया गया जखीरा सामने आ गया. पुलिस ने इन तीनों ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक के सामान बरामद किए.

सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के 3 बड़े डम्प का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में IED और कुकर बम बरामद

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला पुलिस बल ने नक्सलियों की एक बड़ी विनाशकारी साजिश को नाकाम करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल, पुलिस की विशेष ऑपरेशन ग्रुप (ई-30) टीम ने जिले के घने जंगलों में तीन अलग-अलग गुप्त ठिकानों (डम्प) का भंडाफोड़ किया है, जहां से भारी मात्रा में आईईडी बनाने का सामान, कुकर, वायर और राशन सामग्री जब्त की गई है. यह कार्रवाई नक्सलियों के उदंती एरिया कमेटी की ओर से पुलिस और ग्रामीणों को निशाना बनाने के लिए रची गई साजिश पर एक बड़ा प्रहार माना जा रहा है.

90 किमी दूर घने जंगलों में चला ऑपरेशन

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई जिला मुख्यालय गरियाबंद से लगभग 90 किलोमीटर दूर, थाना शोभा और थाना पायलीखंड (जुगाड़) के अंतर्गत आने वाले अत्यंत दुर्गम और घने जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों में की गई. दरअसल, पुलिस को अपने स्थानीय सूचना तंत्र के माध्यम से यह पक्की खबर मिल रही थी कि प्रतिबंधित माओवादी संगठन (उदंती एरिया कमेटी) के माओवादी इन इलाकों में पुलिस पार्टी और निर्दोष ग्रामीणों को बड़ा नुकसान पहुंचाने और इलाके में दहशत फैलाने के उद्देश्य से सक्रिय हैं.

खुफिया सूचना पर ई-30 टीम ने की कार्रवाई

इस पुख्ता आसूचना पर, जिला पुलिस बल गरियाबंद ने एक विशेष रणनीति तैयार की. दिनांक 02 नवंबर 2025 को जिला मुख्यालय से ऑपरेशन टीम ई-30 को इस कठिन अभियान के लिए रवाना किया गया. टीम ने थाना शोभा और थाना पायलीखंड (जुगाड़) के ग्राम साईबीनकछार, कोदोमाली और भुतबेड़ा के चिन्हित जंगली/पहाड़ी क्षेत्रों की ओर कूच किया और सर्चिंग अभियान चलाया. अभियान के दौरान, 2 नवंबर की सुबह टीम को सूचना के अनुसार संदिग्ध डंप एरिया का सुराग मिला. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल बीडीएस (बम निरोधक दस्ता) की टीम की मदद ली गई. इसके बाद पूरे इलाके की सघन तलाशी ली गई.

जमीन के नीचे दफन था मौत का सामान

सर्च के दौरान, बीडीएस टीम को तीन अलग-अलग स्थानों पर जमीन के नीचे कुछ संदिग्ध डम्प होने के सुराग मिले. जब इन जगहों की पूरी सावधानी और सुरक्षा मानकों के साथ खुदाई की गई, तो नक्सलियों की ओर से बेहद सुरक्षित तरीके से छिपाया गया जखीरा सामने आ गया. पुलिस ने इन तीनों ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक के सामान बरामद किए.

ये मग्री हुई बरामद

भारी मात्रा में आई.ई.डी. (IED) बनाने का विस्फोटक सामान, 4 नग कूकर (जिन्हें प्रेशर कुकर बम बनाने में इस्तेमाल किया जाना था), इलेक्ट्रिक वायर के बंडल, पटाखे (संभवतः विस्फोटकों में ट्रिगर के लिए) और इसके अलावा भारी मात्रा में दूसरी राशन सामग्री भी जब्त की गई हैं.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Foundation Day 2025: 'बस ये और कर दें मोदी' छग की महिलाओं ने की मांग, कहा- 'महातारी वंदन' से राहत

पुलिस को निशाना बनाने की थी साजिश

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बरामद विस्फोटक और कूकर यह स्पष्ट करते हैं कि नक्सलियों की नीयत कोई बड़ी हिंसक वारदात करने की थी. वे इन आई.ई.डी. को पुलिस के गश्ती मार्गों पर लगाकर एक बड़ा हमला करने की फिराक में थे. साथ ही, बरामद राशन सामग्री से पता चलता है कि वे लंबे समय तक इन जंगलों में रुक कर अपनी विनाशकारी नीतियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. गरियाबंद पुलिस की इस समय पर की गई मुस्तैदी भरी कार्रवाई ने न केवल एक बड़े खतरे को टाल दिया है, बल्कि माओवादियों के उदंती एरिया कमेटी के मंसूबों को भी विफल कर दिया है. पुलिस द्वारा इलाके में सर्चिंग अभियान जारी रखा गया है.

ये भी पढ़ें-पत्नी का खूनी तांडव: सौतन के शक में नवजात बेटे की गला दबाकर हत्या, पति का गुप्तांग काटा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close