
Indore Nagar Nigam News: मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम इंदौर भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कर्मचारियों को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई निगम के जोन क्रमांक 19 में पदस्थ सहायक राजस्व अधिकारी पुनीत अग्रवाल और बिल कलेक्टर रोहित सांवले के खिलाफ की गई है.
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के अधिकारियों के मुताबिक पिपलिया हाना क्षेत्र के एक भगार व्यापारी का गोदाम निगम की कार्रवाई के बाद सील कर दिया गया था. व्यापारी जब इसे खुलवाने के लिए अधिकारियों के पास पहुंचा तो दोनों कर्मचारियों ने उससे 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर डाली. आरोप है कि उन्होंने व्यापारी को धमकाया कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो गोदाम पर सील कायम रहेगी और उस पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा. उस पर घूस देने का दबाव बना रहे थे.
व्यापारी ने इस रिश्वतखोरी की शिकायत सीधे आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ से की. शिकायत की पुष्टि के बाद टीम ने जाल बिछाया. जैसे ही व्यापारी ने 40 हजार रुपये की पहली किस्त दोनों कर्मचारियों को दी, वैसे ही आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीम ने मौके पर छापा मारकर उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया.
कार्रवाई के दौरान रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई. इसके बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है. ईओडब्ल्यू अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस पूरे प्रकरण में निगम के अन्य अधिकारियों की भी कोई संलिप्तता है.
इस कार्रवाई से नगर निगम के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. वहीं व्यापारी वर्ग इस कदम को एक बड़ी राहत मान रहा है. इंदौर नगर निगम में भ्रष्टाचार को लेकर अक्सर शिकायतें मिलती रहती हैं, लेकिन EOW की यह सख्त कार्रवाई साफ संदेश देती है कि रिश्वतखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Jalpari Jaisa Baccha: छत्तीसगढ़ में जन्मा 'जलपरी' जैसा बच्चा, पैर देखकर डॉक्टर भी रह गए हैरान