विज्ञापन

टीम बदलने वाले अक्षय बम के पीछे पड़ी इंदौर कांग्रेस, गिरफ्तारी के लिए बनाया 55 सदस्यीय टास्क फोर्स

इंदौर के पूर्व कांग्रेस नेता अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam)फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. हुआ यूं है कि इंदौर शहर (Indore Congress)कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव (Devendra Singh Yadav) ने अक्षय बम को गिरफ्तार करवाने के लिए 55 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. ये निगरानी कमेटी टास्क फोर्स तरह काम करेगी और जहां भी अक्षय कांति बम दिखाई देंगे उसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को देगी.

टीम बदलने वाले अक्षय बम के पीछे पड़ी इंदौर कांग्रेस, गिरफ्तारी के लिए बनाया 55 सदस्यीय टास्क फोर्स

Lok Sabha Elections 2024: बीच चुनावी मैच में टीम बदल लेने वाले इंदौर के पूर्व कांग्रेस नेता अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. हुआ यूं है कि इंदौर शहर (Indore Congress) कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव (Devendra Singh Yadav) ने अक्षय बम को गिरफ्तार करवाने के लिए 55 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. ये निगरानी कमेटी टास्क फोर्स की तरह काम करेगी और जहां भी अक्षय कांति बम दिखाई देंगे उसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को देगी. दरअसल इंदौर में ऐन चुनाव से पहले अक्षय कांति बम कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. वे इंदौर में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी थे. अब देवेन्द्र सिंह यादव ने कहा है कि अक्षय भगोड़े हैं और धारा 307 के मुल्जिम हैं. उन्हें पुलिस द्वारा तुरंत ही गिरफ्तार करना चाहिए. अक्षय और उनके पिता के खिलाफ धारा 307 में मामला दर्ज है और दोनों ही के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो चुका है. 

क्या है मामला? 

दरअसल अक्षय और उनके पिता कांति बम पर 17 साल पुराने एक मामले में हाल ही में अदालत ने पिछले दिनों हत्या के प्रयास की धारा 307 बढ़ाई है. खजराना पुलिस ने इस प्रकरण में दोनों पर धारा 147, 148, 149, 323, 294 और 336 के तहत मामला दर्ज किया था. इस मामले में साल 2014 में चालान भी पेश हो चुका है.  इसी मामले में बीते 10 मई को अक्षय बम और उनके पिता को कोर्ट में उपस्थित होना था, लेकिन दोनों न तो तारीख पर आए और न ही कोई कारण बताया. जिसके बाद अदालत ने दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. 

क्या कहा इंदौर कांग्रेस नेता ने? 

 इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने कहा है कि अक्षय कांति बम ने कांग्रेस पार्टी की पीठ में छुरा घोपा है. वे गद्दार हैं और धारा 307 के आरोपी हैं. यादव ने बताया कांग्रेस नेताओं का टास्क फोर्स अपने-अपने इलाके में अक्षय बम पर निगरानी रखेगा और जहां कहीं भी वो दिखाई देंगे उसकी सूचना पुलिस कंट्रोल  रूम नंबर पर 0731-2522500 या संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी को या फिर पुलिस कमिश्नर के नंबर पर दी जाएगी. उन्होंने अक्षय कांति बम को मिल रही सुरक्षा पर भी सवाल उठाए हैं. देवेन्द्र सिंह यादव ने पूछा है कि अक्षय बम लगातार शहर के सार्वजनिक स्थलों पर नजर आ रहे हैं और वो भी पुलिस सुरक्षा बल के साथ तो आखिर पुलिस उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं करती. 

ये भी पढ़ें: Operation Against Naxal: छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन को लेकर अमित शाह ने थपथपाई साय सरकार की पीठ, बोले- अगले 2-3 सालों में देश नक्सल मुक्त होगा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close